फिल्म ‘डंकी’ वर्ल्डवाइड हुई 400 करोड़ी, राकेश बेदी के साथ हुआ ऑनलाइन फ्रॉड
Today Entertainment News: मनोरंजन की दुनिया से 2 जनवरी को कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ‘डंकी’ ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर राकेश बेदी के साथ 75 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की है। आइए जानते हैं कि किन-किन खबरों ने लोगों का ध्यान खींचा है।
फिल्म ‘डंकी’ वर्ल्डवाइड पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी। ये फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ‘डंकी’ ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं और ये फिल्म अब तक 400.40 करोड़ रुपये का कलेक्श कर लिया है।
एक्टर राकेश बेदी के साथ हुआ ऑनलाइन फ्रॉड
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर राकेश बेदी के लिए नया साल बुरी खबर लेकर आया है। दरअसल, राकेश बेदी के साथ 75 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की है। राकेश बेदी ने ईटाइम्स ने बताया है कि उन्हें एक शख्स का कॉल आया और उसने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया। शख्स ने उनसे पुणे वाले फ्लैट में दिलचस्पी है। राकेश बेदी को जब तक फ्रॉड का एहसास हुआ तब तक उनके बैंक खाते से 75 हजार रुपये ट्रांसफर हो चुके थे।
फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का नया गाना इस डेट को होगा रिलीज
विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की पहली बार फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में जोड़ी बन रही है। फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है। अब मेकर्स फिल्म का दूसरा गाना रिलीज करने वाले हैं। फिल्म का दूसरा गाना ‘नजर मेरी तूफान’ 4 जनवरी को रिलीज होने वाला है। श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
KATRINA KAIF – VIJAY SETHUPATHI: ‘MERRY CHRISTMAS’ NEW SONG… Team #MerryChristmas – starring #KatrinaKaif and #VijaySethupathi – will unveil the new song – #NazarTeriToofan – on 4 Jan 2024.
Directed by #SriramRaghavan, the film is produced by #RameshTaurani, #JayaTaurani,… pic.twitter.com/LX0soeB80I
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2024
‘कॉफी विद करण 8’ में आएंगे आमिर और किरण
फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस शो में तमाम सेलिब्रिटीज आ चुके हैं। अब ‘कॉफी विद करण 8’ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि करण जौहर के इस चैट के आखिरी एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपने एक्स वाइफ किरण राव के साथ नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि आमिर खान और किरण राव साल 2023 में ‘कॉफी विद करण 4’ में नजर आए थे।
अरबाज ने मलाइका को किया इंस्टा पर किया अनफॉलो?
अरबाज खान ने हाल ही में शूरा के साथ दूसरी शादी की है। इसी बीच एक बात सामने आई है कि अरबाज खान अपनी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं। अरबाज सिर्फ 127 लोगों को फॉलों करते हैं जिनमें मलाइका का नाम नहीं नहीं है। हालांकि, मलाइका अपने एक्स हसबैंड को फॉलो करती हैं। ये कन्फर्म नहीं है अरबाज ने कब से मलाइका को अनफॉलो किया है। वहीं, लोग कयासबाजी कर रहे हैं कि अरबाज ने दूसरी शादी के बाद मलाइका को अनफॉलो किया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…