ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ की शूटिंग पर आया अपडेट, फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का गाना रिलीज
Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से 26 मार्च को आईं ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष’ के चौथे पार्ट यानी ‘कृष 4’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है। विद्या बालन, इलियाना डिक्रूज, प्रतीक गांधी और सेंधिल राममूर्ति की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का गाना ‘जज्बाती है दिल’ रिलीज कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि किन बड़ी खबरों पर ध्यान गया है।
फिल्म ‘कृष 4’ की शूटिंग पर आया अपडेट
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष’ के चौथे पार्ट यानी ‘कृष 4’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को लेकर नया अपडेट आया है। दरअसल, ऋतिक रोशन की इस फिल्म की शूटिंग को लेकर नई जानकारी सामने आई है। लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन की अपनी फिल्म ‘कृष 4’ की शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग है। ये भी बताया जा रहा है कि ये प्रोजेक्ट एडवांस स्टेज पर है।
फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का गाना रिलीज
विद्या बालन, इलियाना डिक्रूज, प्रतीक गांधी और सेंधिल राममूर्ति की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ 19 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला गाना ‘जज्बाती है दिल’ रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘दो और दो प्यार’ के इस गाने को अरमान मलिक और अनन्या बिड़ला ने अपनी आवाज दी है, वहीं, कुणाल वर्मा ने इसके लिरिक्स लिखे हैं।
प्रियंका चोपड़ा होली सेलिब्रेट कर लौटीं मुंबई
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ इंडिया में हैं। प्रियंका चोपड़ा ने पति और बेटी के साथ नोएडा में होली सेलिब्रेट की और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। अब प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह प्राइवेट एटरपोर्ट पर पति और बेटी के साथ नजर आ रही हैं। प्रियंका चोपड़ा अपनी फैमिली के साथ मुंबई लौट आई हैं।
आईपीएल मैच में कुत्ते पर हमला करने से नाराज वरुण धवन
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के दौरान एक कुत्ता मैदान में घुस आया। इस कुत्ते पर आईपीएल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड और ग्राउंड स्टाफ ने हमला कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्ट्रीट डॉग्स ऑफ बाम्बे ने इस वीडियो को शेयर कर इसकी आलोचना की है। वहीं, वरुण धवन ने भी इस घटना की आलोचना की है।
फिल्म ‘शैतान’ ने कर लिया है इतना कलेक्शन
अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक 131.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ‘शैतान’ के सामने कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं लेकिन इस पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।
#Shaitaan remains the first choice of moviegoers for the third consecutive weekend, despite new movies [#MadgaonExpress, #SwatantryaVeerSavarkar] arriving on the scene… Truly UNSTOPPABLE.
[Week 3] Fri 2.52 cr, Sat 4.57 cr, Sun 4.11 cr, Mon 3.04 cr. Total: ₹ 131.92 cr. #India… pic.twitter.com/TceBWomUlk
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2024
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…