अजय देवगन की ‘मैदान’ की रिलीज डेट आउट, फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की शूटिंग पूरी
Today Entertainment News: मनोरंजन जगत से 23 मार्च को कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा। अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म 10 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की शूटिंग पूरी हो गई है। ये फिल्म 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आइए जानते हैं कि किन बड़ी खबरों पर लोगों का ध्यान गया है।
फिल्म ‘मैदान’ की रिलीज डेट आउट
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, इस फिल्म का ट्रेलर आउट होने के बाद इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म ‘मैदान’ की रिलीज डेट में कई बार बदलाव किया गया है। अब अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी है कि उनकी ये फिल्म 10 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की शूटिंग पूरी
विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की शूटिंग पूरी हो गई है। राशि खन्ना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में गोधरा ट्रेन कांड की कहानी दिखाई जाएगी। रंजन चंदेल के डायरेक्शन में बनने वाली विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की फिल्म 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में 1000 डांसर्स संग होगी कार्तिक आर्यन की एंट्री
कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग हाल ही में शुरू की है। इस फिल्म को लेकर अपडेट आया है। दरअसल, फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर खबर है कि इसमें कार्तिक आर्यन की जबरदस्त एंट्री होगी और इस पर एक गाने का सीक्वेंस होगा। इस गाने के सीक्वेस में 1000 डांसर्स नजर आएंगे। इसके लिए मुंबई की फिल्म सिटी में एक बड़ा सेट तैयार किया गया है।
एल्विश यादव ने जेल से आने के बाद शेयर किया पोस्ट
यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव को सांप के जहर सप्लाई मामले में जमानत मिल गई है। एल्विश यादव 5 दिन जेल में रहने के बाद घर वापस आ गए हैं। अब एल्विश यादव ने 23 मार्च यानी शनिवार को सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘धन्यवाद सभी का जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की। मैं ठीक हूं, स्वस्थ हूं।’
धन्यवाद सभी का जिन्होंने मेरे लिये प्राथना की ??मैं ठीक हूँ स्वस्थ हूँ।
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) March 23, 2024
बंगाली अभिनेता पार्थ सारथी देब का हुआ निधन
बंगाली एंटरटेनमें इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता पार्थ सारथी देब का 23 मार्च यानी शनिवार को निधन हो गया। पार्थ सारथी देब ने 68 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। पार्थ सारथी देब परिवार ने उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया है। पार्थ सारथी देब लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा था। पार्थ सारथी देब का हॉस्पिटल में ही निधन हुआ है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…