राहुल मोदी संग रिश्ते को कबूल करेंगी श्रद्धा कपूर, एक्ट्रेस को फैमिली से मिली मंजूरी?
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है और उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचा है। श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी प्यारी सी अदाओं से फैंस को दीवाना बनाती हैं। श्रद्धा कपूर बीते दिनों से अपनी लव-लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, श्रद्धा कपूर को लेकर बताया जा रहा है कि वह फिल्म राइटर राहुल मोदी के साथ रिलेशनशिप में है। इसी बीच श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के रिश्ते को लेकर नया अपडेट आया है। आइए जानते हैं कि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी को लेकर क्या खबर सामने आई है।
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी को पसंद है दोनों की जोड़ी
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी अब अपने रिश्ते को किसी से छिपाना नही चाहते हैं। दरअसल, दोनों अब एक दूसरे के साथ बहुत कम्फर्टेबल महसूस करते हैं। श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के घरवालों को दोनों की जोड़ी पसंद है। फिलहाल, दोनों हैप्पी प्लेस में रहकर अपने रिलेशनशिप में आगे बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेरेमनी में श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी एक साथ पहुंचे। दोनों की कई तस्वीरें और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।
राहुल मोदी ने लिखी थी श्रद्धा कपूर की ये फिल्म
रिपोर्ट में बताया जाता है कि फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के सेट पर श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की नजदीकियां बढ़ी थीं। हालांकि, श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी ने अपने रिलेशनशिप पर कोई बयान नहीं दिया है। गौरतलब है कि श्रद्धा कपूर पॉपुलर फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों का चार साल के रिश्ते के बाद ब्रेकअप हो चुका है। फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को राहुल मोदी ने लिखा है। राहुल मोदी राइटर हैं कई फिल्मों को लिख चुके हैं। श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘तू झठी मैं मक्कार’ में नजर आई थीं। अब श्रद्धा कपूर की पाइपलाइन में फिल्म ‘स्त्री 2’ है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…