‘जवान’ के गानों की अप्रैल में होगी शूटिंग! ‘द फैमिली मैन 3’ की शूटिंग पर बड़ा अपडेट

Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के गाने अप्रैल में शूट होने वाले है। मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दोनों सीजन को काफी प्यार मिला है। अब वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ की शूटिंग को लेकर नया अपडेट सामने आया है। अर्जुन कपूर और करीना कपूर की फिल्म ‘की एंड का’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘की एंड का’ की रिलीज को 7 साल हो गए हैं। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
‘जवान’ के गानों की अप्रैल में होगी शूटिंग
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बीते दिनों खबर आई थी कि फिल्म ‘जवान’ शूटिंग 30 मार्च को खत्म हो गई है। अब शाहरुख खान की फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है कि इसके दो गाने अभी शूट होने बाकी हैं। इसमें एक गाना नयनतारा के साथ है और दूसरा गाना दीपिका पादुकोण के साथ है। इन गानों की शूटिंग अप्रैल होनी है।
‘द फैमिली मैन 3’ की शूटिंग पर बड़ा अपडेट
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दोनों सीजन को काफी प्यार मिला है। इसके बाद इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ की शूटिंग को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘आज ही सुबह एक चिड़िया उड़ते हुए मेरी खिड़की पर बैठी और हमने कहा, शायद हम लोग शूटिंग इस साल के आखिर में कर सकते हैं और अगर पैसे बचाने के बाद सब सही हो गया तो शायद कर लेंगे।’
फिल्म ‘की एंड का’ के 7 साल पूरे
अर्जुन कपूर और करीना कपूर की फिल्म ‘की एंड का’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘की एंड का’ की रिलीज को 7 साल हो गए हैं। इस मौके पर अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीना कपूर के साथ की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘की जब का से दोबारा मिली।’ इसके साथ करीना कपूर को टैग किया। अर्जुन कपूर और करीना कपूर की इस फिल्म का डायरेक्शन आर बाल्की ने किया था।
अक्षय कुमार ने किया प्रैंक
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने से जुड़े फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब अक्षय कुमार ने अप्रैल फूल डे के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह शख्स को दूसरे व्यक्ति की मदद से ऊठाते हैं लेकिन इस शख्स को ये बात नहीं पता चलती है। फिर अक्षय कुमार उसे अप्रैल फूल बनाते हैं कि उन्होंने उसे अकेले उठा लिया।
सारा अली खान इस बात पर हुईं ट्रोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म गैसलाइट को लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इसी बीच सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह अपने फैंस बात कर रही हैं। इस दौरान एक महिला अपने बेटे से सारा अली खान को चिप्स ऑफर करने के लिए कहती हैं और वह चिप्स देने लगता है तो सारा अली खान मना कर देती है। इस पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });