टैकनोलजी

बजट रेंज में अच्छा लैपटॉप चाहिए तो ये हैं ऑप्शन

Best Laptops: आज बाजार में हर गैजेट के इतने ऑप्शन आ चुके हैं कि लोगों को अपने लिए बेस्ट गैजेट चुनने में बहुत कन्फ्यूजन होता है. ऐसा ही कुछ नया लैपटॉप लेते वक्त भी सभी के साथ होता है. लैपटॉप भी लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार लेते हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने वाले हैं जो 40K की बजट में हैं और बढ़िया स्पेक्स के साथ आते हैं. विशेषकर ये लैपटॉप पढ़ाई और ऑफिस के कामकाज के लिए शानदार हैं.

HP 15s- Ryzen 5-5500U

HP 15s- Ryzen 5-5500U लैपटॉप में आपको 15.6 इंच की एंटी ग्लेयर फुल एचडी डिस्पले मिलती है. इस लैपटॉप को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं जहां इसकी कीमत 45,490 रुपये लिस्ट की गई है. लैपटॉप में आपको 8GB रैम और 512GB का एसएसडी सपोर्ट मिलता है. एचपी के लैपटॉप को लेने का एक फायदा ये है कि इसकी आफ्टर सेल्स सर्विस बेहद अच्छी है. यानी अगर कभी लैपटॉप में कोई दिक्कत आती है तो आप आसानी से इसे ठीक करवा सकते हैं.

ASUS Vivobook 15

अगर आप अपने लिए एक टचस्क्रीन लैपटॉप ढूंढ तो ASUS Vivobook 15 एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपको 15.6 इंच की एफएचडी टच डिस्पले, 8GB रैम और 512GB का एसएसडी सपोर्ट मिलता है. ASUS Vivobook 15 में विंडो 11 और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कंपनी की और से पहले से ही दिया जाता है.आप ASUS Vivobook 15 को अमेजन से 41,800 रुपये में खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक चल सकती है. हालांकि ये निर्भर करता है कि आप केसा काम लैपटॉप पर कर रहे हैं.

Lenovo ThinkBook 15

HP 15s की तरह ही Lenovo ThinkBook 15 लैपटॉप भी 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें आपको 8GB रैम और 512GB एसएसडी का सपोर्ट मिलता है. लेनोवो की भी आफ्टर सेल्स सर्विस काफी अच्छी है और इसे आप 45,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप में आपको कैमरा शटर और सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन मिलता है.

News Reels

Infinix InBook X2 Plus

Infinix INBook X2 Plus Core i5 11th Gen लैपटॉप भी एक बढ़िया ऑप्शन है. इसमें आपको 15.6 इंच की आईपीएस एफएचडी डिस्पले मिलती है. लैपटॉप 16GB रैम और 512GB एसएसडी सपोर्ट के साथ आता है. इस लैपटॉप को आप ग्रे और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं. Infinix InBook X2 Plus एडिटिंग और ऑफिस के कामकाज के लिए एकदम बेस्ट है.

यह भी पढ़ें: कर रहे हैं OnePlus Nord CE 3 का इन्तजार? लॉन्च से पहले जरा इसके स्पेक्स और कीमत जान लीजिए

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button