बॉलीवुड और मनोरंजन

एसएस राजामौली ने ‘बाहुबली’ के लिए लिया था 400 करोड़ रुपये का कर्ज ?

Did SS Rajamouli take huge loan of 400 crore rupees for Baahubali: साउथ सुपरस्टार प्रभास और अनुष्का शेट्टी स्टारर फिल्म बाहुबली सीरीज ने देश के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया था। फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अभी भी भारी क्रेज है। इस बीच इस फिल्म को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि निर्देशक एसएस राजामौली ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए पूरे 400 करोड़ रुपये का लोन लिया था। इतना ही नहीं, दावा है कि फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने पूरे 24 फीसदी की ब्याज पर लिया था। फिल्म निर्माता ने ये लोन अपनी फिल्म बाहुबली के निर्माण को भव्य बनाने के लिए लिया था। इस फिल्म को पूरा करने में निर्माता को पूरे साढ़े 5 साल लगे थे। Also Read – Ray Stevenson के निधन पर आरआरआर टीम ने शेयर कीं थ्रोबैक फोटोज, जज्बे को यूं किया सलाम

साउथ फिल्मों के ट्रेड पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी। अब इस खबर के बाद इंडस्ट्री में हलचल मचने लगी है। लोग इस दावे पर तरह-तरह की बातें होने लगी हैं। ग्लूट.कॉम की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली को रामोजी राव ने फंड किया था। जबकि, फिल्म का दूसरा भाग पूरी तरह से फिल्म के ऑरिजनल प्रोड्यूसर शोभु यरलगदा और प्रसाद देवीनेनी ने इसे फंड किया था। ऐसे में हैरानी इस बात की है कि निर्देशक राजामौली भला 400 करोड़ रुपये का लोन क्यों लेंगे जबकि, वो इस फिल्म के सिर्फ निर्देशक थे। Also Read – 10 भागों में बनेगी SS Rajamouli की Mahabharata !! ‘बाहुबली’ निर्देशक बोले, ‘ये मेरा सपना है’

अब ये बात कितनी सही है और कितनी गलत? ये संशय का विषय है। इस बीच निर्देशक एसएस राजामौली अपनी अगली फिल्म की तैयारी में हैं। निर्देशक एसएस राजामौली ने फिल्म बाहुबली के बाद राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ मिलकर ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर दी है। इस फिल्म के सुपरहिट गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड तक से सम्मानित किया गया था। इसके बाद निर्देशक एसएस राजामौली टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म को भी विशाल स्तर पर बनाया जाना है। इन दिनों निर्देशक इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में बिजी हैं। फिलहाल इस फिल्म की कास्टिंग भी शुरू नहीं हो पाई है।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज
और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।


Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button