ज्योतिका और सूर्या ने किया खतरनाक वर्कआउट, देखकर ‘मैडी’ और शिल्पा शेट्टी के छूटे पसीने
Suriya-Jyotika Workout Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस ज्योतिका सरवनन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म शौतान को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं हैं. इस फिल्म में ज्योतिका बॉलीवुड के सिंघम एक्टर अजय देवगन के साथ नजर आई हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से इस महीने रिलीज हुईं सभी फिल्मों को फेल कर दिया है. इस वक्त एक्ट्रेस अपने नए वीडियो को लेकर ट्रेंड कर रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर के साथ पावर वर्कआउट किया है.
वीडियो में क्या है खास
ज्योतिका सरवनन और उनके पति सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील शेयर की है. इस रील के साथ ज्योतिका ने कैप्शन में लिखा है -‘डबल स्वेट, डबल फन’ . इस वीडियो में कपल जिम के अंदर आउटडोर और इनडोर हेवी वर्कआउट करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो की शुरुआत में कपल ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. कपल ने वेट लिफ्टिंग के साथ साथ हेड स्टेंड और रोप पुलिंग एक्सरसाइज भी की. इतना ही नहीं दोनों एक्टर्स ने एक साथ कई सारी कपल एक्सरसाइज भी है.
शिल्पा शेट्टी और मैडी ने की तारीफ
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने कमेंट में कपल की मेहनत की तारीफ करना शुरु कर दिया. कुछ फैंस ने तो इस वीडियो को देखने के बाद एक्टर्स के सीक्रेट बिग प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी. इतना ही नहीं कुछ फैंस ने इस वीडियो को पर्फेक्ट कपल गोल्स कहा. वीडियो पर कुछ फैंस ने लिखा – कौलीवुड के सुपरहीरोज. कपल के इस वीडियो को 35.9 मिलियन बार देखा गया है. इतना ही नहीं कपल के वर्कआउट सेशन को देखकर शैतान विलेन आर माधवन ने लिखा- ब्रिलियंट गाइज. इसके साथ ही बॉलीवुड की योगा स्पेशलिस्ट शिल्पा शेट्टी ने कमेंट बॉक्स में लिखा वॉओ.
बात करें एक्टर्स के वर्कफ्रंट की तो ज्योतिका ने अजय देवगन की फिल्म शैतान से 25 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है. इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई करके कई रिकॉर्ड बनाए हैं. अब देखना ये है कि अजय देवगन की अगली फिल्म मैदान क्या इस फिल्म के कलेक्शन को बीट कर पाती है. बात करें सूर्या इस साल कंगुवा फिल्म में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor New Car: रणबीर कपूर ने खरीदी 8 करोड़ की ब्लैक बेंटले कार! मुंबई की सड़कों पर ड्राइविंग करते आए नजर