Anupama Spoiler 4 April: अनुपमा को इंडिया भेजने की चाल चलेगी श्रुति, अनुज यूं निकाल देगा सारी हेकड़ी
Anupama Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में मेकर्स रोज एक नया ट्विस्ट लेकर आते हैं, जिससे अनुपमा की जिंदगी में रायते फैलते रहते हैं। अनुपमा अमेरिका पहुंच गई है लेकिन शाह परिवार के लोगों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा है। शाह हाउस के लोग भी अमेरिका आ गए हैं। बीते एपिसोड में अनुपमा कुकिंग कंपटीशन में हिस्सा लेती है और वहां पर अपनी डिश से जज को इंप्रेस कर देती है। दूसरी तरफ अनुज यशदीप को रेस्टोरेंट खरीदने का ऑफर देता है, जिसके बारे में यशदीप सोचकर जवाब देने के लिए कह देता है। अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा यशदीप को बताती है कि उसे जल्द ही फोन पर कंपटीशन का रिजल्ट मिल पाएगा। आइए आपको शो की आगे की कहानी बताते हैं।
अनुपमा से बदमीजी करेगी पाखी
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि वनराज पाखी को घर लेकर आ जाता है और सीधा उसे इंडिया जाने के लिए बोलता है। वनराज उसकी टिकट तक करवा देता है, लेकिन पाखी सीधा मना कर देती है। वह साफ बोलती है, ‘मैं इंडिया नहीं जाऊंगी।’ पाखी ये भी बोलती है, ‘आरूष मेरा दोस्त है बॉयफ्रेंड नहीं है। वो तो आरूष ने मेरी वजह से आपको कुछ कहा नहीं।’ ये बात सुनकर बा बोलती है, ‘तू अनुपमा के ही लायक है। वो तुझे समय समय पर सीधा करती रहती है।’ इसके बाद पाखी अनुपमा के खिलाफ बोलने लगती है, तब तक अनुपमा वहां पर पहुंच जाती है और पाखी को खूब सुनती है। टीवी इंडस्ट्री की खबरों के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ।
अनुपमा को इंडिया जाने की सलाह देगी श्रुति
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा वनराज से पूछती है कि बापू जा को चोट कैसे लगी? तब वनराज उसे गुंडों की बात नहीं बताता, लेकिन अनुपमा को शक हो जाता है और वह बातों ही बातों में बापू जी से सब सच पूछ लेती है। इसके बाद अनुपमा और वनराज दोनों ही बापू जी को तकलीफ देने के लिए माफी मांगते हैं और फिर अनुपमा निकल जाती है। अनुपमा का एक्सीडेंट अनुज की कार से होते होते बच जाता है। तब श्रुति अनुपमा को अपनी कार में बैठा लेती है। इस मौके पर श्रुति अनुपमा से रेस्टोरेंट के बंद होना का पूछती है और बोलती है, ‘आप इंडिया चली जाना। वहां आप अपनी लाइफ में आगे बढ़ पाएगी और यहां हम भी बढ़ जाएंगे। बस हमारी शादी तक रुक जाना।’
सुपरस्टार सेफ कंपटीशन का राउंड क्लियर करेगी अनुपमा
शो में आगे दिखाया जाएगा कि श्रुति से बात करते टाइम अनुपमा के पास एक फोन आता है, जिसमें उसे पता चलता है कि उसने सुपरस्टार सेफ कंपटीशन का एक राउंड क्लियर कर लिया है। वह कार में अनुज और श्रुति को इस बारे में बताती है और ये सुनकर अनुज खुशी के मारे पागल हो जाता है। वह सब कुछ भूलकर अनुपमा की तारीफ करने लगता है। वह श्रुति को बोलता है, ‘मेरी अनु के हाथ का खाना खाकर जज भी उसी तरह फ्लेट हो जाएंगे जैसे मैं हो गया हूं।’ हालांकि, अनुज ये बोलकर चुप हो जाता है और कार में चुप्पी हो जाती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…