श्रद्धा कपूर ने फैन के साथ एयरपोर्ट पर किया डांस, एक्ट्रेस का वीडियो हुआ वायरल

Shraddha Kapoor Video : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) को लेकर लगातार खबरों में बनी हुई हैं। वह अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी हैं। श्रद्धा कपूर के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में 36वां जन्मदिन मनाया था और फैंस के साथ उनकी तस्वीरें सामने आई थीं। अब श्रद्धा कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने एक फैन के साथ एयरपोर्ट पर डांस करते नजर आ रही हैं।
श्रद्धा कपूर का वीडियो हुआ वायरल
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में श्रद्धा कपूर एयरपोर्ट पर नजर आईं और इस दौरान एक फैन ने उनके साथ डांस करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने अपने फैंस के साथ फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के गाने ‘शो मी द ठुमका’ पर फैंस के साथ डांस किया। श्रद्धा कपूर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।
‘तू झूठी मैं मक्कार’ का 8 मार्च होगी रिलीज
लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर के साथ रणबीर कपूर नजर आएंगे। ये पहला मौका होगा जब ये दोनों स्टार्स पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर और इसके कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं। फिल्म के गाने और ट्रेलर को ठीक रिस्पॉन्स मिला है। बताते चलें कि बीच में खबर आई थी कि इस फिल्म की डेट प्रीपोन कर दी गई है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });