शाहिद कपूर ‘फर्जी’ को मिले अच्छे रिस्पॉन्स से हुए गदगद, दूसरे सीजन को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Farzi season 2 Update : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वेब सीरीज ‘फर्जी’ (Farzi) बीती 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गई थी। उनकी इस वेब सीरीज को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इस तरह से शाहिद कपूर का ओटीटी डेब्यू सफल रहा है। शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद लोग इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। इसी बीच शाहिद कपूर ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
‘फर्जी 2’ को लेकर ये बात बोले शाहिद कपूर
शाहिद कपूर हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने अपनी वेब सीरीज ‘फर्जी’ को लेकर बात की है। उन्होंने कहा है कि वह अपनी डेब्यू वेब सीरीज को मिले इतने प्यार से काफी खुश हैं। इसे ना सिर्फ इंडिया बल्कि ग्लोबली भी काफी पसंद किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने वेब सीरीज की सक्सेस के लिए पूरी टीम को क्रेडिट दिया। इस दौरान ‘फर्जी’ के दूसरे सीजन के सवाल पर शाहिद कपूर ने कहा कि उन्हें यकीन है वेब सीरीज का दूसरा सीजन बनेगा लेकिन इसमें समय लगता है। उन्होंने कहा कि पोस्ट प्रोडक्शन में डेढ़-दो साल लगते हैं क्योंकि इसे 35-40 भाषाओं में डब किया जाता है और 200 देशों में रिलीज किया जाता है। शाहिद कपूर ने ‘फर्जी 2’ को रिलीज होने में दो साल और लगेंगे।
वेब सीरीज फर्जी’ की स्टारकास्ट
बताते चलें कि वेब सीरीज फर्जी’ में शाहिद कपूर के अलावा विजय सेतुपति, राशि खन्ना, केके मेनन, अमोल पालेकर सहित कई बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं। वेब सीरीज ‘फर्जी’ का डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज निदिमोरी और कृष्णा डीके ने किया है। शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2023 में उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });