कंगना रनौत को फिर आया गुस्सा, बोलीं- ‘भिखारी फिल्म माफिया ने मेरे एटिट्यूड को…’

Kangana Ranaut Statement : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाक बयानीबाजी के लिए जानी जाती हैं। इसको लेकर उन्हें कई बार निशाना बनाया जाता है लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट उनके गुस्से से भरे ट्वीट से फुल हैं। वह अक्सर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को टारगेट करती रहती हैं और तंज कसती रहती हैं। कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने लेटेस्ट ट्वीट में बॉलीवुड पर निशाना साधा है और अपने घर के कल्चर को लेकर बात ती है। आइए जानते हैं कि कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में क्या लिखा है।
‘मुझे पागल घोषित किया गया’
कंगना रनौत ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है, ‘भिखारी फिल्म माफिया ने मेरे एटिट्यूड को मेरा घमंड कहा, क्योंकि मैंने दूसरी लड़कियों की तरह गिड़गिड़ाने से मना किया। आइटम नंबर करना, शादियों में नाचना, रात को बुलाए जाने पर हीरोज के कमरों में जाना। इन सबके लिए मैंने साफ मना किया। उन्होंने मुझे पागल घोषित कर दिया और मुझे जेल भेजने की कोशिश की।’
Is this attitude or integrity? Khud ko sudharne ki jageh woh mujhe sudharna chale hain, lekin chakkar yeh hai ki mujhe apne liye kuch bhi nahi chahiye, maine abhi apna sab girvi rakh ke ek film banayi hai, rakshashon ka safaya hoga heads will roll, no one should blame me ?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 27, 2023
‘मैंने अपना सब गिरवी रख के फिल्म बनाई’
कंगना रनौत ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘ये घमंड है या ईमानदारी? खुद को सुधारने की जगह वो मुझे सुधरने चले हैं, लेकिन चक्कर ये है कि मुझे अपने लिए कुछ भी नहीं चाहिए। मैंने अभी अपना सब गिरवी रख के एक फिल्म बनाई है। राक्षसों का सफाया होगा। लेकिन जब सच सामने आएगा, तो पता चलेगा। कोई मुझे दोष ना दें।’
Please note my mother is not rich because of me, I come from a family of politicians, bureaucrats and businessmen. Mom has been a teacher for more than 25 years, film mafia must understand where my attitude comes from and why I can’t do cheap stuff and dance in weddings like them
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 27, 2023
कंगना रनौत ने मां को लेकर किया ट्वीट
कगंना रनौत ने अपनी मां को लेकर भी एक ट्वीट किया है। दरअअसल, एक यूजर ने उनकी मां की सादगी को लेकर ट्वीट किया। इस पर कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘प्लीज ये बात याद रखें कि मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं, मैं राजनेताओं, ब्यरोक्रैट्स और बिजनेसमैन के परिवार से आती हूं। मेरी मां 25 साल से ज्यादा समय तक टीचर रही हैं। फिल्म माफि को ये समझना चाहिए कि मेरा एटिट्यूड कहां से आया है और मैं क्यों शादियों में नाचना जैसे चीप काम नहीं करती हूं।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });