‘पठान’ की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फिल्म!

Pathaan OTT Release Date : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म को रिलीज हुए भले ही 50 दिन हो गए हैं लेकिन अभी लोगों को एंटरटेन कर रही है। फिल्म ‘पठान’ इंडिया के 800 सिनेमाघरों और दुनिया के 20 देशों में 135 सिनेमाघरों में अभी भी लगी हुई है। अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि फिल्म ‘पठान’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है। इस रिपोर्ट में फिल्म की स्ट्रीमिंग के लिए प्लटेफॉर्म पर डेट का भी जिक्र किया गया है।
‘पठान’ 22 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम
‘पीपिंग मून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में 56 दिन यानी 8 सप्ताह पूरे करने के बाद 22 मार्च, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म ‘पठान’ की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा अमेजन प्राइम वीडियो जल्द ही करेगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि फिल्म से हटाए गए सीन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जा सकते हैं। हालांकि, अभी मेकर्स या ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
‘पठान’ को लेकर हुआ था काफी विवाद
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी वाली फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर काफी विवाद हुआ और इसके बायकॉट की मांग की गई। हालांकि, इन सब के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये का आकंड़ा तो वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।
शाहरुख खान की आने वाली फिल्में
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ में और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में काम करते नजर आएंगे। शाहरुख खान की ये दोनों फिल्म साल 2023 में ही सिनेमाघोरों में रिलीज होने वाली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });