शाहरुख की ‘जवान’ का फैंस ने बनाया नया पोस्टर, धांसू अंदाज में दिख रहे किंग खान

Shah Rukh Khan Fan Made Poster : बॉलीवुड में लगातार फ्लॉप हो रहीं फिल्मों के बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ की सक्सेस ने इंडस्ट्री को नया बूस्टर डोज दिया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। अब शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह फिल्म ‘जवान’ (Jawan) और फिल्म ‘डंकी’ में काम करते नजर आएंगे। उनकी ये दोनों फिल्म साल 2023 में ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच शाहरुख खान के फैंस ने उनकी फिल्म ‘जवान’ से एक पोस्टर तैयार किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं कि शाहरुख खान का फिल्म ‘जवान’ का पोस्टर कैसा है।
शाहरुख खान का ‘जवान’ से फैन मेड पोस्टर
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के लिए फैंस की बेसब्री का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते कुछ महीनों में इस फिल्म के कई पोस्टर फैंस तैयार कर चुके हैं। अब एक बार फिर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का फैन मेड पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शाहरुख खान के फैन पेज के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए गए इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान ब्लैक आउटफिट में अपने एक हाथ से मशीन गन को कंधे पर रखे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके मुंह में जलती हुई सिगरेट दबी हुई है और वह काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं।
A massy fan made poster of #Jawan#ShahRukhKhan pic.twitter.com/hyK0Hwp3vb
— Team Shah Rukh Khan Fan Club (@teamsrkfc) March 14, 2023
फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की बात करें तो इसका डारेक्शन एटली कुमार कर रहे हैं। ये पहला मौका है जब एटली कुमार और शाहरुख खान साथ में काम कर रहे हैं। ये फिल्म 2 जून, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘जवान’ को लेकर खबरें आ रही हैं कि साउथ स्टार विजय सेतुपति इसमें विलेन के रोल में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में संजय दत्त के कैमियो करने की खबरें हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });