सतीश कौशिक के निधन पर आंसू छिपाते दिखे सलमान खान, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल

Salman Khan Emotional Video : बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए 9 मार्च का दिन काफी बुरा रहा है। दरअसल, एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। होली के अगले दिन इस दुखद खबर से इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा। सेलिब्रिटीज और उनके फैंस का मन मानने के लिए तैयार नहीं था कि सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। 66 साल के सतीश कौशिक ने एक दिन पहले अपने करीबियों के साथ जमकर होली खेली थी और इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। सतीश कौशिक के निधन पर हर किसी की आंखें नम थी। सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने आंसू छिपाते नजर आए।
सतीश कौशिक से निधन से काफी आहत हुए सलमान खान
सतीश कौशिक का कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ। उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। जिंदादिल इंसान सतीश कौशिक के निधन से तमाम सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे। वहीं, सलमान खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वह अपने दर्द को छिपा नहीं पाए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान गाड़ी में बैठकर अपने आंसू छिपाते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान का वीडियो
Salman Khan arrives at #SatishKaushik funeral….!!!@BeingSalmanKhan
— Salman Khan FC (@SalmansDynamite) March 9, 2023
सलमान खान और सतीश कौशिक की फिल्म
सलमान खान और सतीश कौशिक की बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी। गौरतलब है कि साल 2003 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ का डायरेक्शन सतीश कौशिक ने किया था। फिल्म ‘तेरे नाम’ सुपरहिट रही थी। सतीश कौशिक की सलमान खान से ही नहीं इंडस्ट्री के हर सेलिब्रिटी के साथ बहुत अच्छी जमती थी। सतीश कौशिक का हंसमुख स्वभाव बॉलीवुड में काफी मशहूर था। सतीश कौशिक के परिवार की बात करें तो उनकी फैमिली में अब पत्नी और एक बेटी है। उनके बेटे का 2 साल की उम्र में निधन हो गया था। सतीश कौशिक के बेटे का निधन साल 1996 में हो गया था। उनकी बेटी अभी सिर्फ 11 साल की है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });