दोस्त शर्वानंद की शादी में रंग जमाने पहुंचे राम चरण, वायरल हो गया संगीत नाइट का वीडियो

Ram Charan at Sharwanand-Rakshita Reddy Sangeet: साउथ फिल्म स्टार शर्वानंद अपनी मंगेतर रक्षिता रेड्डी संग ग्रैंड वेडिंग रचा रहे हैं। शर्वानंद अपनी मंगेतर रक्षिता रेड्डी संग जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं। जहां कई करीबी लोग मेहमान बनकर यहां पहुंचे थे। शर्वानंद की शादी 3 जून को जयपुर के लीला पैलेस में होने वाली है। इससे पहले बीती रात फिल्म स्टार शर्वानंद और रक्षिता रेड्डी का संगीत का फंग्शन रखा गया। जहां करीबी रिश्तेदारों और मेहमानों ने ढेर सारी मस्ती की। इस बीच अपने दोस्त की ग्रैंड इंडियन वेडिंग में सुपरस्टार राम चरण भी पहुंचे। फिल्म स्टार राम चरण ने अपने दोस्त की शादी के संगीत फंक्शन में ब्लैक सूट पहनकर एंट्री मारी।
राम चरण ने बढ़ाई शर्वानंद के संगीत फंक्शन की रौनक
फिल्म स्टार राम चरण ने इस दौरान अपने दोस्त शर्वानंद के संगीत फंक्शन में हिस्सा लेकर हर किसी का ध्यान खींच लिया। आरआरआर स्टार इस कार्यक्रम में अकेले पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने ब्लैक कलर का सूट पहना था। जिसमें वो बेहद डैशिंग नजर आए। यहां पहुंचकर फिल्म स्टार ने ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवाए। जिसके बाद एक्टर की इस इवेंट से सामने आईं तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने लगे। यहां देखें वायरल हुईं तस्वीरें और वीडियोज।
राम चरण ने दोस्त शर्वानंद के संगीत कार्यक्रम में लगाए चार चांद
Ram Charan at #Sharwanand and Rakshita ‘s Sangeet function ?❤️#SharwaRakshitaWedding @ImSharwanand pic.twitter.com/37pcknNccz
— ❤️ (@RakeShPrabhas20) June 2, 2023
#RamCharan at his best friend #sharwanand wedding ?? @alwaysramcharan pic.twitter.com/DENC7Fbhf8
— Telugu Box office (@TCinemaFun) June 2, 2023
Latest pic of @AlwaysRamCharan ana at #Sharwanand wedding#SharwaRakshitaWedding pic.twitter.com/qgo6ldOPVC
— Dileep Kumar (@chirufanikkada1) June 2, 2023
जनवरी 2023 में हुई थी शर्वानंद और रक्षिता रेड्डी की सगाई
फिल्म स्टार शर्वानंद और रक्षिता रेड्डी की सगाई इसी साल जनवरी महीने में हुई थी। जिसके बाद दोनों सितारों ने करीब 6 महीने रुककर ग्रैंड इंडियन वेडिंग की तैयारी की। इस बीच खबरें सामने आने लगी थीं कि फिल्म स्टार शर्वानंद की सगाई टूट गई है। मगर शर्वानंद की टीम ने इन रिपोर्ट्स का तुरंत खंडन कर दिया था। सगाई के 5 महीनों तक जब शादी को लेकर कुछ अपडेट सामने नहीं आया तब ये रिपोर्ट्स हवा में तैरने लगी थीं। इन रिपोर्ट्स का खंडन कर फिल्म स्टार की टीम ने साफ किया था कि एक्टर अपनी शादी से पहले वर्क कमिटमेंट्स पूरा करना चाहते हैं। इस वजह से ही शादी में देरी हो रही है। शर्वानंद ने अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर आखिरकार रक्षिता रेड्डी से जून महीने में ही शादी की तैयारी शुरू कर दी। आज ये कपल जन्मों-जन्मों के बंधन में बंधने वाला है। ये तेलुगु सिनेमा की एक बिग स्टार वेडिंग है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });