सलमान की ‘पवन पुत्र भाईजान’ से करीना का कटा पत्ता, साउथ की इस हसीना की हुई एंट्री!!

Salman Khan Movie Update : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की साल 2023 में दो फिल्में ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। फैंस अपने पसंदीदा स्टार की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि बीते साल 2022 में सलमान खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं है। इसी बीच सलमान खान की एक और फिल्म ‘पवनपुत्र भाईजान’ (Pavan Putra Bhaijaan) को लेकर बड़ा अपडेट आया है। गौरतलब है कि फिल्म ‘पवनपुत्र भाईजान’ सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल है। आइए जानते हैं कि सलमान खान की इस फिल्म को लेकर क्या नई जानकारी सामने आई है।
‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल पर अपडेट
सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ साल 2015 में रिलीज हुई थी और इसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद से लोग फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। जब फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल ‘पवनपुत्र भाईजान’ को लेकर जानकारी सामने आई थी तब फैंस काफी खुश हुए थे। अब फिल्म ‘पवनपुत्र भाईजान’ पर नया अपडेट आया है। ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘पवनपुत्र भाईजान’ में करीना कपूर की जगह पूजा हेगड़े नजर आएंगी। फिल्म ‘पवनपुत्र भाईजान’ में पूजा हेगड़े वही किरदार निभाएंगी जो फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में करीना कपूर ने निभाया था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
‘बजरंगी भाईजान’ की कहानी
गौरतलब है कि फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मूक पाकिस्तानी लड़की मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) की कहानी दिखाई गई थी। वह अपनी मां के साथ भारत आती है और उनसे अलग हो जाती है। इसके बाद बजरंगी (सलमान खान) मुन्नी से मिलता और उसे पाकिस्तान में उसकी मां से मिलाने का मिशन बनाता है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब की भूमिका निभाई थी। फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को देखने के बाद लोग काफी ज्यादा भावुक हो गए थे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });