कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं पूजा भट्ट, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Pooja Bhatt Corona Positive: कोरोना वायरस ने भारत में एक बार फिर दस्तक दे दी है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इसके चपेट में आ गई है। बीते दिन खबर ये आई थी कि अनुपम खेर की वाइफ और एक्ट्रेस किरण खेर को कोरोना हो गया है। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि पूजा को एक बार फिर कोरोना हो गया है। पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर फैंस को इस बात की जानाकारी दी है।
पूजा भट्ट हुई कोरोना पॉजिटिव
पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट को अपडेट करते हुए बताया कि उन्हें कोरोना हो गया है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘3 साल बाद मैं पहली बार पॉजिटिव पाई गई हूं। आप सभी लोग मास्क पहन लें। कोरोना अभी भी आसपास है और पूर्ण वैक्सीनेशन के बावजूद आप तक पहुंच सकता है। उम्मीद है कि मैं जल्द ही अपने पैरों पर वापस आ जाऊंगी।’ इससे पहले किरण खेर ने अपने हेल्थ के बारे में बताया था। किरण ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। इसलिए जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, वो कृपया अपना टेस्ट कराएं।’ मालूम हो कि कोरोना वायरल की वजह से बॉलीवुड के कई सितारों की जान चली गई थी।
And exactly 3 yrs later,I have tested positive for the first time. Mask up people! Covid is still very much around & can get to you despite being fully vaccinated. Hopefully I shall be back on my feet soon ?
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) March 24, 2023
महेश भट्ट की बेटी हैं पूजा भट्ट
बताते चलें कि पूजा भट्ट, फिल्म निर्माता महेश भट्ट की सबसे बड़ी बेटी हैं। पूजा भट्ट ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म चुप में नजर आई थी। मूवी में उनके साथ सनी देओल समेत कई सितारे नजर आए थे। मालूम हो कि पूजा भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });