‘पठान’ के बॉक्स ऑफिस पर छह वीकेंड पूरे, 40 दिन बाद भी बनी है कमाई की स्पीड

Pathaan Box Office Collection : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर 40 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म ने अपनी रिलीज के छठे रविवार को धमाकेदार कमाई की है। शाहरुख खान की फिल्म के छह वीकेंड पूरे होने पर भी कलेक्शन की स्पीड ठीक-ठाक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ना काफी मुश्किल होगा। आइए जानते हैं कि फिल्म ‘पठान’ बीते रविवार को कितनी कमाई की है और अब तक कुल कितना कलेक्शन हो गया है।
शाहरुख खान की फिल्म की बढ़ती कमाई
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर डटे हुए 40 दिन हो गए हैं। फिल्म ने छठे वीकेंड के खत्म होने पर भी ठीक-ठाक कमाई की है। शाहरुख खान की फिल्म ने बीते रविवार को 2.55 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने अब तक हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 516.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्म ‘पठान’ ने भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू तीन भाषाओं में अब तक कुल मिलाकर 534.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
#Pathaan has yet another solid weekend [Weekend 5: ₹ 5.40 cr, Weekend 6: ₹ 5.65 cr]… Should have an unopposed run till #TJMM arrives [on Wed]… [Week 6] Fri 1.05 cr, Sat 2.05 cr, Sun 2.55 cr. Total: ₹ 516.30 cr. #Hindi. #India biz. pic.twitter.com/b7tRmU9EkX
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 6, 2023
फिल्म ‘पठान’ पर बायकॉट का नहीं पड़ा असर
फिल्म ‘पठान’ ने हाल ही में फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड दिया है। बताते चलें कि फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ रुपये कमाए थे। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। बताते चलें कि इस फिल्म की रिलीज से पहल इसको लेकर काफी विवाद हुआ है। दरअसल, फिल्म के गाने बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी से माहौल काफी ज्यादा खराब हो गया था और फिल्म के बायकॉट की मांग उठने लगी थी। हालांकि, बायकॉट का फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ा और कमाई के कई रिकॉर्ड टूट गए।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });