Shah Rukh Khan का सबसे बड़ा स्केच देखा क्या? पाकिस्तानी सैंड आर्टिस्ट ने बीच पर दिखाई कलाकारी

SRK Sand Portrait In Pakistan Beach: बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार की बात की जाए तो उसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम टॉप पर शामिल होगा. शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग देश विदेश में हर जगह काफी ज्यादा है. इतना ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में भी किंग खान के चाहने वालों की तादाद कम नहीं हैं. इस बीच पाकिस्तान के एक मशहूर सैंड आर्टिस्ट ने शाहरुख खान का एक शानदार पोट्रेट गडानी बीच पर बनाया है, जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है.
पाकिस्तानी बीच पर शाहरुख खान की सैंड आर्ट
शाहरुख खान के दिवानों की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे शाहरुख खान के एक फैन पाकिस्तान के सैंड आर्टिस्ट समीर शौकत भी हैं. दरअसल हाल ही में समीर शौकत ने ब्लूचिस्तान के फेमस गडानी बीच पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के स्केच को रेत पर उकेरा है. इस तस्वीर में आप ये आसानी से देख सकते हैं कि किस तरह से समीर और उनके टीम के साथियों ने शाहरुख खान के इस शानदार सैंड पोट्रेट को बनाया है.
किंग खान के इस पोट्रेट पर नीचे एसआरके भी लिखा है. बता दें कि समीर शौकत पाकिस्तान के फेमस सैंड आर्टिस्ट हैं, जोकि रशीदी आर्टिस्ट ग्रुप का हिस्सा भी हैं. इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि समीर शाहरुख खान के बहुत बड़े वाले फैन भी. जिसका अनुमान किंग खान की इस सैंड आर्ट से आसानी से लगाया जा सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं शाहरुख खान की ये तस्वीर
समीर शौकत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के इस सैंड आर्ट पोट्रेट की तस्वीरों को शेयर किया है. जिनके कैप्शन में समीर ने लिखा है कि- ‘शाहरुख खान का सबसे बड़ा सैंड स्केच मैं और मेरी टीम ने बनाया है साथ ही उनके लिए फैन के तौर पर हमारा ये गिफ्ट भी है.’ सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के ये सैंड स्केच वाली तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रही हैं. फैंन्स समीर की ओर से शेयर की गईं किंग खान की इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey Songs: नहीं रहीं आकांक्षा दुबे, छोड़ गईं अपने पीछे धमाकेदार गानों की धूम, सुनिए एक्ट्रेस के हिट एलबम्स