टैकनोलजी

OnePlus 12 और OnePlus 12R भारत में हुए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और सेल डेट

OnePlus 12 Series: वनप्लस ने 23 जनवरी को भारत में एक मेगा इवेंट आयोजित किया. इस इवेंट में कंपनी ने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इनमें OnePlus 12 और OnePlus 12R का नाम शामिल है. वनप्लस ने इन दोनों फोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. इनमें से वनप्लस 12आर को कंपनी ने पहली बार पूरी दुनिया यानी ग्लोबल मार्केट में पेश किया है. आइए हम आपको इन दोनों फोन के बारे में बताते हैं.

OnePlus 12 की कीमत

OnePlus 12 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इस फोन का पहला वेरिएंट 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जिसमें यूजर्स 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये है. यह फोन आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जबकि ओपन सेल 30 जनवरी से शुरू की जाएगी.

OnePlus 12R की कीमत

OnePlus 12R को भी दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इस फोन का पहला वेरिएंट 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जिसमें यूजर्स 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 45,999 रुपये है. इस फोन को ओपन सेल 6 फरवरी से शुरू होगी. इस फोन को जो लोग पहले  24 घंटे में ऑर्डर करेंगे उन्हें OnePlus Buds Z2 बिल्कुल मुफ्त मिलेगा.

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: इस फोन में कंपनी ने 6.82 इंच की क्वॉड एचडी प्लस LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है. इस फोन की पीक ब्राइटनेस 4500 है, और इसकी रिफ्रेश रेट 1Hz से लेकर 120Hz है. 

प्रोसेसर: OnePlus 12 में प्रोसेसर के लिए 4nm Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU के साथ आता है. इसमें 16GB LPDDR5x RAM और 512GB of UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है.

कैमरा: इस फोन का पहला कैमरा 50MP Sony LYT-808 सेंसर, दूसरा कैमरा 48MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, जबकि तीसरा कैमरा 64MP 3X Periscope Telephoto कैमरा सेंसर के साथ आता है. इनके अलावा इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी: OnePlus 12 में कंपनी ने 5400mAh की बैटरी दी है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलैस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है. 

कनेक्टिविटी: वनप्लस 12 में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और एनएफसी कनेक्टिविटी मिलती है. यह फोन जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.

OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: OnePlus 12R में कंपनी ने 6.78 इंच की LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले दी गई है.

प्रोसेसर:  इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड ओएस OxygenOS 14 पर रन करता है. फोन में 16GB LPDDR5x RAM दिया गया है.

कैमरा: इस फोन में 50MP Sony IMX890 कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. इस फोन के अगले हिस्से में कंपनी ने 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी: OnePlus 12R में कंपनी ने 5500mAh की बैटरी दी है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलैस चार्जिंग के साथ आता है.

इस ख़बर को अपडेट किया जा रहा है…

Aslam Khan

हर बड़े सफर की शुरुआत छोटे कदम से होती है। 14 फरवरी 2004 को शुरू हुआ श्रेष्ठ भारतीय टाइम्स का सफर लगातार जारी है। हम सफलता से ज्यादा सार्थकता में विश्वास करते हैं। दिनकर ने लिखा था-'जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनका भी अपराध।' कबीर ने सिखाया - 'न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर'। इन्हें ही मूलमंत्र मानते हुए हम अपने समय में हस्तक्षेप करते हैं। सच कहने के खतरे हम उठाते हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर दिल्ली तक में निजाम बदले मगर हमारी नीयत और सोच नहीं। हम देश, प्रदेश और दुनिया के अंतिम जन जो वंचित, उपेक्षित और शोषित है, उसकी आवाज बनने में ही अपनी सार्थकता समझते हैं। दरअसल हम सत्ता नहीं सच के साथ हैं वह सच किसी के खिलाफ ही क्यों न हो ? ✍असलम खान मुख्य संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button