महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी है मिस्टर एंड मिसेज माही! राजकुमार राव ने बताया सच
Rajkummar Rao And Janhvi Kapoor Interview: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (Mr And Mrs Mahi) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। शरण शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 31 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर दूसरी बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। अब हाल ही में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव ने बॉलीवुडलाइफ संग बातचीत में अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर जमकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘मिस्टर और मिसेज माही’ कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर आधारित नहीं है केवल नाम उनका है क्योंकि धोनी का नाम बहुत वजनदार है। इसके अलावा राजकुमार राव ने कहा कि ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक आम कपल की कहानी है, जिसे क्रिकेट से बहुत प्यार है। लेकिन इस फिल्म में केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि एक कपल की कहानी है, जिसमें प्यार, सपने, महत्वकांक्षा, फीलिंग्स, लड़ाई-झगड़े, एगो सबकुछ शामिल है।
वहीं जब राजकुमार राव से पूछा गया कि आप हमेशा कुछ हटके रोल्स निभाते हैं तो ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में ऐसा क्या था, जिसने आपको आकर्षित किया? इस सवाल का जवाब देते हुए राजकुमार राव ने कहा कि मैं केवल अपने दिल की सुनता है, अगर मुझे कोई स्क्रिप्ट अच्छी लगती है और उसे सही इरादे से बनाया जा रहा है तो मैं उस फिल्म को जरूर करता हूं। वहीं जब राजकुमार राव से जाह्नवी कपूर संग काम करने का एक्सपीरियंस पूछा गया तो एक्टर ने कहा यह बहुत ही शानदार रहा। बता दें कि राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर फिल्म ‘रूही’ में भी एक साथ नजर आ चुके हैं।
एक्टर के तौर पर मां श्रीदेवी हैं जाह्नवी कपूर की प्रेरणा
जाह्नवी कपूर ने इंटरव्यू में अपनी मां श्रीदेवी को याद करते हुए कहा कि एक एक्टर के तौर पर श्रीदेवी मेरी प्रेरणा हैं। वह केवल मेरी ही नहीं बल्कि उन्होंने जिस तरह का काम किया है, वह देश के लगभग सभी एक्टर्स की प्रेरणा हैं। एक आर्टिस्ट के तौर पर जिस तरह से वह सोचती थीं, इस बात से मैं बहुत प्रभावित हूं और उन्होंने हमेशा मुझे अपने दिल की बात सुनने की सलाह दी है तो मुझे नहीं लगता कि मैं कभी अपने किरदार को लेकर कैलकुलेटिड होती हूं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…