Jio सिम में कैसे सेट करें Caller Tune, जानें ये आसान तरीके और फ्री में सेट करें Jio Tune
Reliance Jio: रिलायंस जियो के टेलीकॉम मार्किट में आने के बाद से फ्री में Caller tune सेट करने का ट्रेंड चल पड़ा है. आज हम आपको बताएंगे कि अपनी पसंद की कॉलर ट्यून आसानी से कैसे सेट करें. कॉलर ट्यून सेट करने के लिए यूजर्स My Jio ऐप, SMS और गाने सुनने वाले ऐप Jio Saavn ऐप से भी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं. आगे जानिए कि आप कैसे कुछ स्टेप्स में Caller Tune सेट कर सकते हैं.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
सबसे पहले Jio Saavn ऐप से कैसे Caller Tune सेट करें, इसे कुछ स्टेप्स में जान लें.
- सबसे पहले जियो सावन ऐप को Google Play Store से डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.
- इसके बाद ऐप में लॉगिन कर लें फिर आपको होम पेज पर ही ऊपर राइट में JioTunes का ऑप्शन दिखेगा.
- उसे क्लिक कर ओपन कर ले, इसमें अपने पसंद का गाना सर्च करें.
- अब उस गाने पर Tap करें. उसके बाद आपको JioTune और Ringtone दो ऑप्शन दिखाई देंगे.
- आप JioTune वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो नीचे Set का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करते ही आपकी JioTune लग जाएगी.
- फिर आपकी जियो ट्यून एक्टिवेट होते ही आपको एक SMS आ जाएगा.
JioTune के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
अगर आप MyJio ऐप से JioTune सेट करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- My Jio ऐप को Play Store और App Store से डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लें
- इसके बाद Jio नंबर से लॉगिन कर लें
- इसके बाद आपको होम पेज पर नीचे बिल्कुल बीच में जियो ट्यून्स का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करें
- अब यहां पर अपना पसंदीदा सांग सर्च करें, जिस गाने की कॉलर ट्यून लगनी है उस पर क्लिक करें
- उस गाने का प्रीव्यू सुनने के लिए प्ले बटन पर tap करें
- अगर पसंद आ जाती है तो Set as JioTune पर क्लिक करें
- जियो ट्यून के एक्टिवेशन की जानकारी मैसेज के जरिये या फिर स्क्रीन पर ही आपको मिल जाएगी.
Jio Tunes SMS से इन स्टेप्स के जरिए सेट करें
- मोबाइल में मैसेज ऐप ओपन कर JT टाइप कर 56789 पर मैसेज भेज दें
- इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा, जिसके अंदर डिटेल्स होंगी कि आप कैसे जियो ट्यून सेट करें
- इसके बाद Movie और फिल्म का नाम लिख कर रिप्लाई करना होगा, अगर एल्बम है तो ‘ALBUM’ और एल्बम का नाम टाइप कर मैसेज करना होगा, और अगर किसी सिंगर का सांग ट्यून के रूप में लगाना चाहते हैं तो ‘SINGER’ लिखने ने बाद सिंगर का नाम लिखकर मैसेज करें.
- इसके बाद मैसेज में आपको म्यूजिक की लिस्ट मिलेगी. लिस्ट में से जो आपको पसंद है वो म्यूजिक चुन लें. एक बार जब आप कॉलर ट्यून चुन लेते हैं, तो आपको उसी मैसेज का रिप्लाई ‘Y’ भेज दें, इसके बाद JioTune आधे घंटे के अंदर एक्टिवेट हो जाएगी.
Jio Tunes स्टार बटन की मदद से कैसे एक्टिवेट करें?
- आपको जिस नंबर की जियो ट्यून पसंद है उस पर कॉल करें
- कॉल का जवाब देने से पहले Star बटन क्लिक कर दें
- इसके बाद कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा
- उसके बाद मैसेज का रिप्लाई में Y टाइप कर दें, उसके थोड़ी देर बाद में ही आपका जियो ट्यून एक्टिवेट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
अप्रैल में 10वें नंबर पर फिसली ये Electric Car कंपनी, अप्रैल के महीने में हुई सिर्फ 20 यूनिट की बिक्री