केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आज नई दिल्ली में डा. अम्बेडकर सेंटर में भारत की आजादी के 75 वर्षों के जश्न “अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत “मेरा वतन, मेरा चमन” “मुशायरा” आयोजित किया गया।

अजमे अमीर विशेष संवाददाता SBT24TV नई दिल्ली : केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आज नई दिल्ली में डा. अम्बेडकर सेंटर में भारत की आजादी के 75 वर्षों के जश्न “अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत “मेरा वतन, मेरा चमन” “मुशायरा” आयोजित किया गया। जनाब वसीम बरेलवी; मोहतरमा शबीना अदीब; जनाब मंजर भोपाली; डा. वी पी सिंह; मोहतरमा सबा बलरामपुरी; जनाब हसीब सोज़; डा. एजाज़ पॉपुलर मेरठी जैसे मशहूर शायरों ने आजादी के महानायकों को याद करते हुए “आजादी के जश्न” के साथ-साथ “बंटवारे के जख्म” पर दिल को छू लेने वाली रचनाएँ पेश की।
सरदार सुरेंद्र सिंह शजर; जनाब सिकंदर हयात “गड़बड़”; जनाब खुर्शीद हैदर; जनाब अकील नोमानी; डा. अब्बास रज़ा नय्यर जलालपुरी जैसे जाने-माने शायरों ने भी अपनी शायरी, कविताओं से आजादी के 75 वर्षों से जुड़ी यादों-लम्हों को सुन्दर-सशक्त संदेशों से लोगों को रूबरू कराया।