MC Stan को लाइव शो में मिली पिटाई की धमकी? हंगामा होने पर कैंसिल हुआ रैपर का कॉन्सर्ट

MC Stan Music Concert Cancel : बिग बॉस 16 बीते महीने फरवरी में खत्म हुआ है और इस सीजन का ताज रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) के सिर सजा है। बिग बॉस 16 जीतने के बाद एमसी स्टैन लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। उनके गाने खूब पसंद किए जाते हैं और वह जहां भी नजर आते हैं तो फैंस उनसे गाना गाने की डिमांड करते हैं। बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद एमसी स्टैन के कॉन्सर्ट की मांग भी बढ़ गई है और भारत में अलग-अलग शहरों में जाकर कॉन्सर्ट कर रहे हैं। इसी बीच एमसी स्टैन के एक कॉन्सर्ट को लेकर खबर आई कि वो रद्द कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
एमसी स्टैन को म्यूजिक कॉन्सर्ट करना पड़ा रद्द
दरअसल, एमसी स्टैन का इंदौर में शुक्रवार को म्यूजिक कॉन्सर्ट होना था लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है। आरोप है कि बजरंग दल ने एमसी स्टैन की पिटाई करने की धमकी दी। रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि कुछ लोग एमसी स्टैन के स्टेज तक पहुंच गए थे। इस तरह की बातें सुनकर रैपर के फैंस काफी नाराज हो गए और उनके सपॉर्ट में उतर आए। वहीं, बजरंग दल का रैपर एमसी स्टैन पर आरोप है कि वह अपने गानों में खुलेआम गाली-गलौज और महिलाओं को ऑब्जेक्टिवाई करते हैं। बजरंग दल ने इस पर आपत्ति जताई है।
Wo Bajrang dal k aadmi stage tak kaise gaya..? Kisi security ne rokne ki koshish nahi kiya kya? Don hain kya wo bajrang dal k C indore ka, usse dekhke sab dargaya? Indore k police jaise nikammo kisi kaam nahi hain .
PUBLIC STANDS WITH MC STAN
— Kumar Waiba (@KattarPratik) March 18, 2023
Stan ki public ke hote hue stan ko koi touch bhi nhi kr skta
PUBLIC STANDS WITH MC STAN pic.twitter.com/TvK1aSZYDS
— MC Stan (@mcstanarmy86) March 17, 2023
एमसी स्टैन के होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट
बताते चलें कि एमसी स्टैन को 9 शहरों में म्यूजिक कॉन्सर्ट करना है, जिसमें चार जगह की डेट निकल चुकी है। अब उनका 5 और शहरों में म्यूजिक कॉन्सर्ट होना बाकी है। एमसी स्टैन का इंदौर वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट के बाद अगला नागपुर में होना है। इसके बाद अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता और पुणे में म्यूजिक कॉन्सर्ट करेंगे। गौरतलब है कि एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे को पीछे छोड़कर शो जीत लिया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });