मनोज कुमार ने अपनी फिल्म ‘वो कौन थी’ में कराई थी भिखारिन से एक्टिंग, जानें किस्सा
Woh Kaun Thi Kissa : साल 1964 में सुपरहिट फिल्म ‘वो कौन थी’ रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। राज खोसला का डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मनोज कुमार और साधना लीड रोल में थी। इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। फिल्म ‘वो कौन थी’ से जुड़ी कई दिलचस्प किस्से काफी मशहूर हैं। इस फिल्म को पहले मनोज कुमार करना नहीं चाहते थे लेकिन उन्होंने बाद में ये फिल्म की थी। इसके साथ ही मनोज कुमार ने फिल्म ‘वो कौन थी’ एक ऐसी महिला को कास्ट किया था जिसका किस्सा जानकार आप हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं कि मनोज कुमार ने ऐसा क्या किया था।
गुरुदत्त की बंद की गई फिल्म से बनी थी ‘वो कौन थी’
सिनेमा की दुनिया के मशहूर फिल्मकार गुरुदत्त ने ‘राज’ नाम से एक फिल्म बनाने का फैसला किया था। शशि भूषण के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में सुनील दत्त और वहीदा रहमान को कास्ट किया गया था। इस फिल्म का 10 दिन तक काम चला लेकिन गुरुदत्त ने इस फिल्म को बंद करने का फैसला किया था। इसके बाद गुरुदत्त ने 60 के दशक में खुद और वहीदा रहमान के साथ एक और फिल्म ‘राज’ नाम से एक और फिल्म शुरू की और ये फिल्म कुछ कारणों से कुछ दिन बाद बंद हो गई।
फिल्म ‘वो कौन थी’ को नहीं करता चाहते थे मनोज कुमार
फिल्म ‘राज’ के लिए सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने वाले राज खोसला ने बंद की गई फिल्म की स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव किया और इसके बाद इससे फिल्म ‘वो कौन थी’ बनाई थी। हालांकि, इस फिल्म की स्क्रिप्ट में किया गया था। फिल्म वो कौन थी मनोज कुमार को ऑफर की गई थी लेकिन शुरुआत में वो मना करते रहे लेकिन आखिरकार उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म से जुड़ा बहुत दिलचस्प किस्सा जुड़ा है।
फिल्म ‘वो कौन थी’ में भिखारिन को किया कास्ट
डायरेक्टर राज खोसला को फिल्म ‘वो कौन थी’ के लिए एक बदसूरत बौनी महिला की जरूरत थी जो मिल नहीं रही थी। एक बार फिल्म के लीड एक्टर मनोज कुमार मुंबई के मशहूर होटल ताज के पास एक महिला को भीख मांगते हुए देखा और उसे देखकर डर गए। इसके बाद मनोज कुमार ने इस महिला के बारे में राज खोसला को बताया। इसके बाद राज खोसला ने इस महिला की खोज करवाई और एक दिन ये महिला मिल गई। फिल्म ‘वो कौन थी’ में राज खोसला में इस महिला को बड़े रोल के लिए कास्ट कर लिया और इस महिला ने अपनी अदाकारी से लोगों का ध्यान खींचा था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…