WPL 2023: कियारा ने अपने डांस से ओपनिंग इवेंट में मचाया धमाल, वायरल हुआ वीडियो

Kiara Advani- Kriti Sanon Dance Video: बॉलीवुड के स्टार्स फिल्मों के साथ-साथ अन्य कारणों की वजह से भी चर्चा में बने रहते है। अभी हाल ही में यानी 04 मार्च को विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ गया था। इस आयोजन के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) ने रंग जमा दिया। इन दोनों ने विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की ओपनिंग सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, लेकिन कियारा-कृति की तस्वीरों और वीडियो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। इस इवेंट के दौरान दोनों ने एक धांसू डांस परफॉर्मेंस।
कियारा-कृति ने जमाया रंग
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी करने के बाद से ही कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा की कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इसी बीच कियारा आडवाणी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि कियारा आडवाणी का ये वीडियो विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का है। इस ओपनिंग सेरेमनी में कियारा के साथ-साथ कृति सेनॉन भी डांस करती हुई नजर आईं। कृति सेनॉन की भी वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कृति सेनॉन और कियारा की इस वीडियो को उनके फैंस खूब शेयर कर रहे है।
यहां देखें कियारा और कृति सेनॉन का वीडियो
The #TATAWPL kicks off in style! ?
Kiara Advani’s entertaining performance gets the crowd going! ?? pic.twitter.com/cKfuGOCpEC
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
An energetic performance ahead of an energetic #TATAWPL!
Kriti Sanon lights up the DY Patil Stadium in Navi Mumbai ?? pic.twitter.com/tcvQD8s0PV
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
कृति सेनॉन और कियारा इस फिल्म में आए थे नजर
कृति सेनॉन बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म की ‘शहजादा’ में नजर आई थी। इनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। तो वही कियारा विक्की कौशल संग फिल्म गोविंदा नाम मेरा में नजर आई थी। विक्की कौशल और कियारा की ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। कियारा आडवाणी और कृति सेनॉन के वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });