Kareena Kapoor के शू शेप का केक काटने से पहले छूटे पसीने, असली-निकली के चक्कर में फंसीं एक्ट्रेस

Kareena Kapoor Cut Shoe Shape Cake: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर हाल ही में एक शू शॉप (जूतों की दुकान) का प्रमोशन करने पहुंचीं। मुंबई में हुए इस प्रमोशनल इवेंट से करीना कपूर की ढेर सारी तस्वीरें सामने आईं, जिसमें एक्ट्रेस ऑरेंज कलर के आउटफिट में कहर ढा रही थीं। करीना के इस अंदाज को फैंस ने खूब पसंद किया। वहीं, अब इस इवेंट से करीना कपूर का एक नया वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख फैंस हैरान हैं। इस वीडियो में करीना कपूर एक शू शेप का केक काटती नजर आ रही हैं। मजेदार बात यह है कि करीना कपूर खुद इस केक को देखकर कन्फ्यूज हैं। एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं।
करीना कपूर ने काटा केट
दरअसल, करीना कपूर (Kareena Kapoor) जिस कंपनी के प्रमोशन में पहुंची थीं, उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में करीना कपूर अपने अंदाज में शूज का प्रमोशन करती दिख रही हैं। कुछ को वह पहन रही हैं तो कुछ एक्ट्रेस ने हाथ में पकड़ रखे हैं। वीडियो में करीना सभी पैपराजी के सामने अपने हाथ में स्लीपर लिए फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के सामने फैंसी डिजाइन में ही शूज रखे होते हैं, जिसे वह काटती हैं। करीना इस केक को टेस्ट भी करती हैं। सोशल मीडिया पर करीना के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों ने करीना के लुक को शानदार बताया है तो कुछ लोग एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन को मजेदार बता रहे हैं।
देखें वीडियो
करीना कपूर की अपकमिंग फिल्में
बता दें कि करीना कपूर आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में करीना ने आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर की थीं। फिल्म में दोनों को जोड़ी को पसंद किया। लेकिन फिल्म को लोगों के मिले-जुले रिएक्शन मिले हैं। वहीं, अब करीना कपूर फिल्म ‘द क्रू’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह तब्बू और कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके अलावा, वह ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर बेस्ड सुजॉय घोष की अपकमिंग फिल्म में नजर आने वाली हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });