ऋतिक रोशन से भिड़ने को तैयार जूनियर एनटीआर, ‘वॉर 2’ के सेट से सामने आया वीडियो
Jr NTR at War 2 shooting: तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जल्दी ही बिग बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में हैं। ‘आरआरआऱ’ की बंपर सक्सेस के बाद जूनियर एनटीआर अब अपने कदम हिंदी मार्केट में भी बढ़ाने जा रहे हैं। सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने पहली फुल फ्लैज्ड हिंदी फिल्म साइन की है। वो यशराज फिल्म्स की अगली स्पाई यूनिवर्स वाली फिल्म ‘वॉर 2’ का हिस्सा होंगे। ऋतिक रोशन स्टारर इस फिल्म में जूनियर एनटीआर की धमाकेदार एंट्री हुई है। हालांकि अभी तक सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को लेकर मेकर्स ने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन इस बीच जूनियर एनटीआर ने अपनी मचअवेटेड स्पाई यूनिवर्स वाली फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिेंग शुरू कर दी है। सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज ही मुंबई पहुंचे हैं। जहां से उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। सामने आए इस वीडियो में जूनियर एनटीआर उनकी झलक के लिए बेकरार फैंस से मिलते दिखे।
इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने कमेंट कर लिखा, ‘जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। ये ऋतिक रोशन वर्सेज जूनियर एनटीआर होगा। जिसमें कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं। अयान मुखर्जी इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। स्वतंत्रता दिवस पर। वॉर 2 यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है।’ यहां देखें सामने आया वीडियो।
NTR JR SHOOTS FOR ‘WAR 2’… It’s #HrithikRoshan versus #NTRJr in #War2… Also features #KiaraAdvani… #AyanMukerji directs the film for #YRF… [Thu] 14 Aug 2025 release #IndependenceDay.#War2 is the sixth film from #YRFSpyUniverse. #JrNTR pic.twitter.com/qQpjxcZPHj
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 11, 2024
जूनियर एनटीआर ने ‘देवरा’ के साथ ही शुरू की ‘वॉर 2’
बता दें कि सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जल्दी ही अपनी दूसरी पैन इंडिया रिलीज मूवी ‘देवरा’ लेकर सिनेमाघर पहुंचने वाले हैं। सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को निर्देशक कोरताला शिवा ने बनाया है। फिल्म की शूटिंग अभी जारी है। जिसे फिल्म स्टार जल्दी पूरा करेंगे। इस बीच ही जूनियर एनटीआर ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘वॉर 2’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म स्टार जूनियर एनटीआर की मूवी ‘देवरा’ के साथ ही जाह्नवी कपूर का साउथ डेब्यू होना है। मूवी में पहली बार जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर साथ नजर आएंगे। तो क्या आप जूनियर एनटीआर की इन फिल्मों को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…