नेटफ्लिक्स पर इस दिन आएगा Indian Matchmaking 3, एक्साइडेट फैंस ने सीमा आंटी से की खास डिमांड

Indian Matchmaking 3: एंटरटेनमेंट की दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म से बहुत बड़ा बदलाव आया है। अब दर्शकों को सिर्फ फिल्मों का ही नहीं बल्कि वेब शोज और सीरीज का भी बेसब्री से इंतजार होता है। ओटीटी लवर्स के बीच ‘इंडियन मैचमेकिंग’ को काफी पसंद किया गया, जिसके दो पार्ट आ चुके हैं और अब फैंस के इस शो के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अब फैंस का यह इंतजार भी खत्म होने वाला है। इंडियन मैचमेकिंग 3 (Indian Matchmaking 3) की स्ट्रीमिंग डेट का फैंस के बीच ऐलान कर दिया गया है, जिसके बाद हर कोई ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।
21 अप्रैल को आएगा शो
दरअसस, सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि इंडियन मैचमेकिंग 3 किस दिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। रिपोर्ट में मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने बताया है कि ‘इंडियन मैचमेकिंग’ का तीसरा सीजन 21 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। शो ने नए सीजन में एक बार फिर सीमा तपारिया लोगों की जोड़ियां बनाती नजर आएंगी। इस शो में ऑल वर्ल्ड के क्लाइंट्स को सीमा तपारिया अरेंज्ड मैरिज प्रोसेस में गाइड करती हुई नजर आती हैं। यह जानकारी सामने आते ही सीरीज के फैंस ट्विटर पर एक्टिव हो गए हैं। एक फैन ने ट्वीट कर लिखा है कि सीमा आंटी से पूछो मेरी किस्मत कब खूलेगी।’ वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, ‘मैं इंडियन मैचमेकिंग के सीजन 3 को नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।’
देखें ट्वीट
In case you didn’t get the news…Season 3 on 21st April.
It will meet 60-70% of your criterias and that’s because noone gets 100%.#IndianMatchmaking on @netflix pic.twitter.com/qoOg58h0L3
— Sima Taparia From Mumbai (@SimaAuntyy) March 23, 2023
Aunty Sima is back on the 21st April @NetflixSA ?#IndianMatchMaking pic.twitter.com/Gmr5l3syiF
— Lesego ? (@MissLesegoS) March 22, 2023
Ha!#IndianMatchmaking S3 out soon. Hope it’s really cringy. pic.twitter.com/fMlPn1PbwK
— Kaveri ?? (@ikaveri) March 22, 2023
सीजन में कितने होंगे एपिसोड
बता दें कि इंडियन मैचमेकिंग के तीसरे सीजन में कुल आठ एपिसोड होंगे, जिसमें सीमा आंटी सिंगल्स की जोड़ियां बनाती हुई नजर आएंगी। इस सीजन में वह दिल्ली से लेकर लंदन और न्यूयॉर्क के चक्कर लगाने वाली है। इस शो के पुराने दो सीजन में भी कुछ ऐसी ही कहानियां देखने को मिली थीं, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। ऐसे में अब हर कोई देखना चाहते हैं कि मेकर्स नए सीजन में क्या कुछ लेकर आ रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });