ऊटी घूमने गई सुंबुल तौकीर खान पर हुआ हमला, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर बताई अपनी हालत

Sumbul Touqeer Khan Bit By Monkey: टीवी की चुलबुली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान इन दिनों वेकेशन पर हैं। सुंबुल कुछ समय पहले ही कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 से बाहर आई हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस ने कुछ प्रोजेक्ट में कैमियो रोल किया। वहीं, अब सुंबुल अपने दोस्तों के साथ ऊटी में मस्ती कर रही हैं, जहां से एक्ट्रेस लगातार अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर कर रही हैं। लेकिन ऊटी में सुंबुल के साथ एक छोटा सा हादसा हो गया, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया। दरअसल, ऊटी में ट्रेवलिंग के दौरान सुंबुल पर एक बंदर ने हमला कर दिया। एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज शेयर कर यह बात फैंस को बताई है।
सुंबुल ने शेयर कीं फोटोज
‘इमली’ स्टार सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और एक्ट्रेस उल्का गुप्ता ऊटी में एक साथ वेकेशन पर हैं, जहां से दोनों की कई तस्वीरें सामने आई हैं। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पहली फोटो में सुंबुल के पैर पर लगी चोट नजर आ रही है। इस फोटो पर लिखा है, ‘द आर्ट।’ वहीं, दूसरी फोटो बंदर की है, जिस पर ‘द आर्टिस्ट’ लिखा है। इन फोटोज के साथ एक पोस्ट भी है। इसके जरिए भी सुंबुल ने बताया है कि उन्हें बंदर ने काट लिया है। इसके अलावा, एक वीडियो भी है, जिसमें सुंबुल और उल्का नजर आ रही हैं। यह वीडियो अस्पताल के रूप में बैठकर बनाया गया है।
देखें फैन पेज का पोस्ट
धर्मपत्नी में नजर आने वाली थीं सुंबुल
बता दें कि बिग बॉस 16 से बाहर आकर सुंबुल तौकीर खान ने अब तक अपने किसी भी बड़े प्रोजेक्ट का एलान नहीं किया है। पहले दावा किया गया था कि वह नागिन 7 में नजर आएंगी। लेकिन ऐसा नहीं है। इसके अलावा, सुंबुल का नाम खतरों के खिलाड़ी 13 से भी जुड़ा। बीते दिनों एक रिपोर्ट सामने आई कि एक्ट्रेस सीरियल धर्म पत्नी में एंट्री ले सकती हैं। लेकिन फहमान खान ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह गलत बताया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });