गुलशन कुमार की हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, भारत में सबसे ज्यादा सुनने वाला बना वीडियो

Gulshan Kumar Hanuman Chalisa Breaks Record: टी-सीरीज भारत की बड़ी म्यूजिक कंपनियों में से एक है, जिसमें कई हिट गाने बने हैं। इस म्यूजिक कंपनी ने कई कलाकारों को स्टार बनाया है। लेकिन अब टी-सीरीज के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। टी-सीरीज की शुरुआत गुलशन कुमार ने की थी और उनके भजनों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता था। गुलशन कुमार ने हरिहरन के साथ मिलकर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) गाई थी, जो आज चर्चा में आ गई है। इस हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर सबको पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, हनुमान चालीसा का वीडियो पूरे भारत में सबसे ज्यादा सुनने वाला वीडियो बन गया है। इस गाने को यू-ट्यूब पर बिलियन में व्यूज मिले है।
गुलशन कुमार की हनुमान चालीसा ने तोड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) और हरिहरन द्वारा गई इस हनुमान चालीसा को यू-ट्यूब पर 3 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। यह भारत का पहला ऐसा वीडियो है, जिसे इतने बड़ी संख्या में व्यूज मिले है। किसी भी हिट गाने ने अब तक इतने व्यूज हासिल नहीं किए हैं। इस वीडियो को ललित सेन और चंदेर ने कंपोज किया था। बता दें कि गुलशन कुमार की इस हनुमान चालीसा की पहले सिर्फ कैसेट्स आती थी लेकिन समय के साथ इसे यूट्यूब पर भी रिलीज किया गया। इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर 10 मई 2011 को आया था। यानी इस गाने को यूट्यूब पर आए पूरे 11 साल हो गए हैं। इस गाने का वीडियो पूरे 9 मिनट 41 सेकंड का है।
देखें वीडियो
यूट्यूब पर मौजूद हैं गुलशन कुमार के और भी कई भजन
गुलशन कुमार ने अपने समय में कई हिट भजन गाए, जिसे आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। हर धार्मिक मौके पर गुलशन कुमार के भजन सुनने के लिए मिल जाते हैं और टी-सीरीज के यू-ट्यूब चैनल पर उनका हर एक भजन मौजूद है, जिसे आसानी से सुना जा सकता है। टी-सीरीज भक्ति सागर के यूट्यूब चैनल पर 58.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });