Bigg Boss 17 के लग्जरी हाउस का इनसाइड वीडियो हुआ Leak, इस बार काफी अलग होगा अंदर का नजारा | Bollywood Life हिंदी

Bigg Boss 17 House Inside Video: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 जल्द ही शुरू होने वाला है। सलमान खान इस शो के कई सारे प्रोमो लेकर आ चुके हैं और इन दिनों मेकर्स सभी कंटेस्टेंट्स के साथ प्रोमो शूट करने में बिजी हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस 17 के कई कंटेस्टेंट्स के नाम लीक हुए हैं, जिसमें ईशा मालवीय से लेकर कंवर ढिल्लों तक का नाम शामिल है। इन सबके बीच बिग बॉस के घर की झलक भी सामने आ गई है। इस बार सलमान खान के इस रियलिटी शो के हाउस को अंदर से काफी लग्जरी बनाया जा रहा है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर घर की तस्वीर सामने आई थी। वहीं, अब वीडियो भी फैंस को देखने के लिए मिल गया है।
सामने आई बिग बॉस 17 के घर की झलक
दरअसल, बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के फैन पेज ने शो के लग्जरी हाउस का इनसाइड वीडियो शेयर किया है, जो काफी शानदार है। इस वीडियो को देखकर ही अंदाजा लग गया है कि इस बार भी बिग बॉस का घर काफी ज्यादा आलीशान होगा। शो के घर को कलरफुल बनाया जा रहा है। वीडियो में हॉल से लेकर किचन एरिया तक का नजारा दिखाया गया है, जिस पर अभी भी काम चल रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में फर्नीचर का काम चल रहा है और धीरे-धीरे सेट को कलर किया जा रहा है। कुछ लोग सेट को पूरा करने में लगे हुए हैं। बता दें कि बिग बॉस 17 को शुरू होने में लगभग 12 दिन ही बचे हैं और अभी भी सेट का काम पूरा नहीं हुआ है।
देखें वीडियो
इस बार काफी अलग होगा बिग बॉस का खेल
बिग बॉस के इस सीजन में मेकर्स काफी सारे ट्विस्ट लेकर आएंगे। शो का थीम एक दम अलग है। इस बार बिग बॉस का खेल स्टार कपल वर्सेस सिंगल के बीच होगा। यानी घर में टीवी इंडस्ट्री के कुछ मशहूर कपल की एंट्री हो रही है, जिसमें सबसे बड़ा नाम अंकिता लोखंडे-विक्की जैन का है। इनके अलावा बिग बॉस में खुशी पंजाबन और विवेक चौधरी भी आ रहे हैं। इस बार मेकर्स ने कई यूट्बर्स को भी अप्रोच किया है। दावा है कि हर्ष बेनीवाल और अनुराग डोभाल की एंट्री हो सकती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });