Bigg Boss 17: फिनाले से पहले नॉमिनेशन में मेकर्स की शानदार चाल, इन कंटेस्टेंट्स पर लटकी बेघर होने की तलवार
Bigg Boss 17 Nomination Name: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले काफी नजदीक आ गया है। शो को अगले हफ्ते यानी 28 फरवरी को अपना विनर मिलेगा। यानी शो को खत्म होने में अब सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं। ऐसे में हर कोई गेम में अपनी पूरी जी जान लगाता हुआ दिख रहा है। इस शो में नॉमिनेशन के दौरान हर कंटेस्टेंट्स अपनी भड़ास निकालता हुआ दिखा है। माना जा रहा था कि फिनाले से दो हफ्ते पहले का नॉमिनेशन काफी धमाकेदार होगा, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। मेकर्स इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में एक ऐसा ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं, जिससे घर का एक सदस्य भी बचने वाला नही हैं। आइए आपको बताते हैं।
नॉमिनेशन में हुआ बड़ा खेल
रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में मेकर्स एक बहुत बड़ा उलटफेर करने वाले हैं, जिससे गेम कंटेस्टेंट्स से हाथ से खिसक जाएगी। इस टास्क में हर कोई अपने दुश्मन कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने के लिए सोचकर बैठा होगा, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। बिग बॉस के फैन पेज से सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते घर के सभी के सभी कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने नॉमिनेशन में डला दिया है। शो में इस हफ्ते के इविक्शन के बाद कुल आठ कंटेस्टेंट्स बचेंगे। दावा है कि इन सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया जाएगा। दावा है कि समर्थ जुरेल इविक्ट हो गए हैं। इस हफ्ते अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारूकी, ईशा मालवीय (Isha Malviya), अभिषेक कुमार, विक्की जैन (Vicky Jain), मन्नारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी और आयशा खान नॉमिनेशन में फंस गए हैं।
देखें पोस्ट
? BREAKING! Nominated Contestants for this week
All contestants are NOMINATED this week
Munawar, Ankita, Abhishek, Vicky, Arun, Ayesha, Mannara and Isha are Nominated.
Comments – Who will EVICT??#BiggBoss_Tak #BiggBoss17
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) January 14, 2024
इस हफ्ते नहीं मिलेगा शो को कैप्टन
बता दें कि बिग बॉस 17 में इस हफ्ते का इविक्शन वाला एपिसोड अब तक टेलीकास्ट नहीं हुआ है। फैमिली वीक की वजह से शो थोड़ा डीले चल रहा है। इसी बीच अब खबर आई है कि इस हफ्ते मेकर्स घरवालों को कैप्टन टास्क भी नहीं देने वाले हैं। फैन पेज पर सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो को इस हफ्ते कोई नया कैप्टन नहीं मिलेगा। अंकिता लोखंडे पिछले कैप्टन रही थीं। हालांकि, इस रिपोर्ट में यह साफ नहीं हुआ कि अंकिता की कैप्टेंसी खत्म हुई हैं या फिर वह इस हफ्ते भी कैप्टन बनी रहेंगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…