रूपाली गांगुली ने 11वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर अश्विन वर्मा संग शेयर किया मजेदार वीडियो, दिखाया रिश्ते का सच
Rupali Ganguly And Ashwin K Verma Wedding Anniversary: टीवी की अनुपमा यानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के लिए 6 फरवरी का दिन काफी ज्यादा खास है। आज के दिन ही साल 2013 में रूपाली गांगुली ने अश्विन के वर्मा संग सात फेरे लिए थे। रूपाली गांगुली और अश्विन वर्मा आज अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर फैंस की तरफ से भर-भरकर प्यार मिल रहा है। फैंस रूपाली और अश्विन को एनिवर्सरी की बधाई दे रहे हैं। वहीं, अब रूपाली गांगुली ने अपने पति को शादी की सालगिरह विश करते हुए एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते की सच्चाई भी बताई है।
रूपाली गांगुली ने पति अश्विन संग शेयर किया वीडियो
दरअसल, रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी मजेदार है। इस वीडियो में रूपाली गांगुली हंसती खेलती नजर आ रही हैं और अश्विन के वर्मा (Ashwin K Verma) आराम से कुर्सी पर बैठकर ब्लेक टी पी रहे हैं। अश्विन के चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन नहीं हैं और वह कुछ सोच रहे हैं। इस वीडियो पर लिखा है, ‘रिलेशनशिप में दो तरह के लोग होते हैं। मैं हूं हाईपर एक्टिव और ये हैं शांत।’ इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘विपरित वस्तुएं हमेशा आकर्षित होती हैं। 11 साल और काउंटिंग चल रही है। मैं आपको ढेर सारा धैर्य रखने और हम दोनों के लिए ढेर सारा प्यार चाहती हूं। ताकि हम दोनों के बीच एक दूसरे के लिए प्यार बढ़ता रहे। हम एक दूसरे के साथ कई बार सूर्योदयों और सूर्योस्त देखना चाहती हूं। आप मेरे पंख की हवा हो।’ सोशल मीडिया पर रूपाली गांगुली और अश्विन के वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
देखें वीडियो
15 मिनट में हुई थी रूपाली और अश्विन की शादी
बता दें कि रूपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा की शादी से जुड़ी कई सारी यादें हैं, जिसमें से सबसे मजेदार 15 मिनट में होने वाली शादी की बात है। रूपाली और अश्विन ने शादी की कोई प्लानिंग नहीं की थी। उन्होंने चट मंगनी पट ब्याह वाला सिस्टम अपनाया था। रूपाली गांगुली ने खुद बताया था कि जब अश्विन अमेरिका में जॉब छोड़कर इंडिया आए थे, तब उन दोनों ने तुरंत ही शादी करना के फैसला ले लिया था। दोनों की शादी महज 15 मिनट में हो गई थी। रूपाली गांगुली को अपना वेडिंग ड्रेंस तैयार करने का मौका भी नहीं मिला था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…