सलमान खान के शो का हिस्सा नहीं बनेंगी अनुपमा फेम निधि शाह
Bigg Boss 17: सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का अच्छा खासा बज बना हुआ है। धीरे-धीरे अब ये शो काफी दिलचस्प होते जा रहा है। जहां एक तरफ अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच प्यार और टकरार देखने को मिल रहा है। तो वहीं अभिषेक कुमार ने सभी घरवालों के नाक में दम कर रखा है। इस बीच बिग बॉस 17 को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें ये बताया गया था कि शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। बताया जा रहा था कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निधि शाह (Nidhi Shah) बिग बॉस में एंट्री लेने वाली है। हालांकि अब एक्ट्रेस ने इस मामले में चुप्पी तोड़ दी है।
निधि शाह ने कही ये बात
‘टेलीचक्कर’ की रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि टीवी शो ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस निधि शाह (Nidhi Shah) ‘बिग बॉस 17’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री कर सकती हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई थी। इस बीच अनुपमा एक्ट्रेस निधि शाह ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। निधि शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाकार ये साफ कर दिया है कि वो बिग बॉस 17 में नहीं जाने वाली हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, ये सब झूठ है यार, प्लीज अफवाहें नहीं फैलाएं। हालांकि निधि के कुछ फैंस इससे नाराज हो गए हैं क्योंकि वे चाहते थे कि निधि बिग बॉस 17 का हिस्सा बने।
निधि शाह ने अनुपमा को कहा अलविदा
बताते चलें कि निधि शाह ने टीवी शो ‘अनुपमा’ को अलविदा कह दिया है। इस बात की पुष्टि उन्होंने ही की है। निधि ने कहा, मेरा मानना है कि ये एकदम सही वक्त है कि मैं इस शो को छोड़ दूं। क्योंकि मेरे लिए कुछ ज्यादा बचा नहीं है और हमेशा किसी किरदार को फालतू में खींचने के बजाए उसे एक अच्छे मोड़ पर खत्म कर देना बेहतर है। जब मुझे मेरे किरदार के खत्म होने के बारे में पता चला। मैं काफी इमोशनल और खुश थी। मैंने इस फैसले का समर्थन किया और मैं आगे के लिए बढ़ चुकी हूं। मालूम हो कि निधि शाह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। निधि के हर पोस्ट पर लोग प्यार बरसाते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…