अंशुला कपूर ने रोहन ठक्कर संग रिलेशनशिप किया कन्फर्म, शेयर की रोमांटिक फोटो

Anshula Kapoor And Rohan Thakkar Photo : बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) भले ही एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती हैं। जिसके चलते अंशुला कपूर आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने से जुड़े फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब अंशुला कपूर ने स्क्रीनराइटर रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। दरअसल, अंशुला कपूर ने रोहन ठक्कर के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है। इसके बाद लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
अंशुला कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
अंशुला कपूर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अंशुला कपूर और रोशन ठक्कर समंदर के अंदर एक-दूसरे की आंखों में मुस्कुराते हुए देख रहे हैं। बताते चलें कि चलें कि अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर की रिलेशनशिप को एक साल पूरा हो गया है। इसलिए अंशुला कपूर ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘366’ इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर का हार्ट बनाया है। अंशुला कपूर की इस पोस्ट पर उनके फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी दोनों को बधाई दे रहे हैं।
अंशुला और रोहन की रिलेशन को लेकर हो रही थी कयासबाजी
बताते चलें कि बीते दिनों अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर का एक वीडियो सामने आया था तब से इन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कयासबाजी हो रही थी। अब अंशुला कपूर ने ये तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है। बता दें कि अंशुला कपूर मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना सूरी की बेटी हैं। मोना सूरी का निधन हो चुका है। वहीं, रोहन ठक्कर स्क्रीनराइटर के साथ ही फिल्ममेकर भी हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });