अमेरिका की धमकी: भारत समेत सभी देश 4 नवंबर तक ईरान से तेल खरीदना बंद करे, नहीं तो बुरे होंगे नतीजे

मंगलवार को अमेरिका ने भारत समेत पूरे देश को चेतावनी दी है, कि जो भी देश ईरान से तेल खरीदतें हैं वो 4 नवंबर से पहले तेल खरीदना बंद कर दे अन्यथा इसके लिए बुरे परिणाम भुगतने को त्यार रहें, अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने पूरे दुनिया को धमकाते हुए कहा कि 4 नवंबर से पहले ईरान से तेल खरीदना बंद करना होगा या उन्हें अमेरिका के आर्थिक प्रतिबंधों के नए दौर से गुजरने को तैयार रहना होगा। अमेरिका का कहना है कि हमारी शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हम किसी भी देश को ईरान से तेल खरीदने की छूट नहीं दे सकते l
अधिकारी का कहना है कि इससे पहले हुए यूरोपीय देशों की बैठकों में इस मुद्दे पे हम साफ़ कह चुके है कि किसी भी देश को ईरान से तेल खरीदने की आजादी नहीं मिलनी चाहिएl हालांकि ट्रंप प्रशासन ने अभी तक इस बारे में चीन, भारत या तुर्की से साथ बातचीत नहीं की है, लेकिन हम स्पष्ट कह रहे हैं कि यह प्रतिबंध सभी को झेलने पड़ सकते हैं। हालांकि अमेरिका की इस घोषणा के तुरंत बाद इसका असर देखने को मिला, तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई। अगर ऐसा हुआ तो पूरे देश सहित भारत में भी तेल की कीमतों पे इसका गहरा असर पड़ेगा l