बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाएगा ‘योद्धा’, फिल्म की ओपनिंग डे पर होगी इतनी कमाई
सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना की फिल्म ‘योद्धा’ फाइनली 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दरअसल, इस फिल्म की रिलीज डेट में कई बार बदलाव किया गया है। इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज होने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना के फैंस इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ‘योद्धा’ में जमकर एक्शन देखने को मिलने वाला है जिसको लेकर लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं। फिल्म योद्धा की टीम ने इसका जमकर प्रमोशन किया है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी हो रही है तो पहले दिन अच्छा कलेक्शन कर सकती है। आइए जानते हैं कि फिल्म ‘योद्धा’ पहले दिन कमाई करने वाली है।
फिल्म ‘योद्धा’ का हो सकता है इतना कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने बॉलीवुडलाइफ से बातचीत करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना की फिल्म ‘योद्धा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात की है। उन्होंने कहा है, ‘ये धर्मा का प्रोडक्ट है वो फिल्म को प्रमोट करने के लिए सब करेंगे। योद्धा के बारे में सभी को पता है कि इसका ट्रेलर भी काफी पसंद किया गया है। सिद्धार्थ और दिशा की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है तो फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है। फिल्म पहले दिन 7 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करेगी। योद्धा का कलेक्शन 8, 9 या 10 करोड़ भी हो सकता है।’
‘योद्धा’ का बॉक्स ऑफिस पर ‘बस्तर’ से होगा क्लैश
सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना की फिल्म ‘योद्धा’ के साथ सागर आमरे और पुष्कर ओझा डायरेक्शन में डेब्यू करेंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ की कहानी प्लेन हाईजैक पर आधारित है। गौरतलब है कि फिल्म ‘योद्धा’ का बॉक्स ऑफिस पर अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तरः द नक्सल स्टोरी’ के साथ क्लैश होगा। वहीं, सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ लगी है जिसका कलेक्शन अच्छा हो रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना की फिल्म ‘योद्धा’ कैसा परफॉर्म होगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…