Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अभिरा का होगा भयंकर एक्सीडेंट, रूही उठाएगी मौके का फायदा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। सीरियल में अरमान और अभिरा के बीच टेंशन चल रही है। अरमान और अभिरा दादी की वजह से लड़ रहे हैं। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अरमान दादी सा की तरफ से केस लड़ने की बात करता है और रूही को बताता है कि उसके हाथ दादी सा की बेगुनाही का सबूत लग गया है। इस दौरान दादी सा अरमान को उस लड़के से मिलने का फरमान सुनाती है, जो रूही से शादी करना चाहता है। अपकमिंग एपिसोड में पोद्दार हाउस में परिवार के सभी लोग पूजा करेंगे और अरमान की जीत की दुआ करेंगे। आइए आपको आगे की कहानी बताते हैं।
अरमान पर फूटेगा स्वर्णा का गुस्सा
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अरमान की गाड़ी रास्ते में खराब हो जाएगी। तभी अभिरा वहां से ऑटो से निकलती है और उसे लगता है कि अरमान का एक्सीडेंट हो गया है। ये देखकर वह नीचे उतरती है लेकिन जैसे ही वह अरमान को ठीक देखती है तो उसे गले लगा लेती है। दूसरी तरफ मनीष गोयनका के घर सभी लोग अरमान का इंतजार कर करके धक जाते हैं और स्वर्णा भी भड़क जाती है। इस दौरान मनीष गोयनका अपने दोस्त से माफी मांगता है।
बीच सड़क लड़ेंगे अरमान-अभिरा
सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान अभिरा के साथ ऑटो से निकल जाता है और फिर अभिरा उसे मनीष गोयनका के घर छोड़ने की बात करती है, लेकिन अरमान वहां जाने से मना कर देता है। वह किसी न किसी वजह से बात को टालने की कोशिश करता है और आखिर में चिढ़कर बोलता है, ‘मैं नहीं चाहता कि रूही दूसरी शादी करे।’ ये सुनकर अभिरा हैरान हो जाती है और फिर दोनों में बहस हो जाती है। आखिर में अरमान उसे ऑटो से उतर जाता है और जैसे ही अभिरा अकेले जाने लगती है, तो अरमान उसे भी उतार देता है। इसके बाद अभिरा वहां से अकेले ही ऑफिस निकल जाती है। इस दौरान अरमान भी घर पहुंच जाता है। तभी मनीष गोयनका का फोन आता है और वह बोलते हैं, ‘अरमान को नहीं आना था तो हमें बता देते। हमारी बेइज्जती क्यों करवाई। आप उसे इस मामले से दूर रखे।’
अभिरा का होगा एक्सीडेंट
शो में आगे दिखाया जाएगा कि दादी सा अरमान को बोलती है, ‘तुम कल ही रूही के लिए लड़का देखने जाओगे।’ इसके बाद अरमान सीढ़ियों से ऊपर जाते हुए लड़खड़ा जाता है, तो रूही उसे संभाल लेती है। लेकिन दूसरी तरफ तभी अभिरा का एक्सीडेंट हो जाता है। उसे कार के टक्कर लग जाती है। इस बीच दिखाया जाता है कि रूही अरमान से बार-बार पूछती है, ‘तुम उसे लड़के से मिलने क्यों नहीं गए। तुम्हें डर था ना कि मेरी शादी हो जाएगी और मैं यहां से चली जाऊंगी।’ ये बातें सुनकर अरमान शांत हो जाता है। इस मौके पर रूही अरमान के करीब आती है। तभी उसे अभिरा के एक्सीडेंट का कॉल आता है और वह भागकर अस्पताल चला जाता है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…