उर्फी जावेद ने पहनी काफी ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस, लोग बोले- ‘रिहाना की छोटी बहन’

Urfi Javed Video : बिग बॉस फेम और मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उर्फी जावेद खास तरह की ड्रेस पहनकर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उर्फी जावेद ने एक बार फिर काफी ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस पहनकर वीडियो शूट किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उर्फी जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद का वीडियो फैंस को पसंद आ रहा है, वहीं सोशल मीडिया के यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
उर्फी जावेद ने पहनी काफी रिवीलिंग ड्रेस
उर्फी जावेद ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। उर्फी जावेद के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह ऑफ शोल्डर फ्रंट कट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद की रिवीलिंग ड्रेस देखकर फैंस तो खुश हो गए लेकिन तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी। उर्फी जावेद के वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए उन्हें जमकर ट्रोल किया है।
उर्फी जावेद के वीडियो पर कमेंट
उर्फी जावेद के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये इतनी मोटी कैसे हो गई।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘रिहाना की छोटी बहन।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ऐसे कपड़े कौन पहनता है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘आ गई अपने असली रूप में।’ इस तरह से उर्फी जावेद को जमकर ट्रोल किया गया है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब उर्फी अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई हैं। उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। हालांकि, उर्फी जावेद को ट्रोलिंग का खास फर्क नहीं पड़ता है।
उर्फी जावेद ने साल 2016 में शुरू किया था करियर
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद ने साल 2016 में टीवी इंडस्ट्री में शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उर्फी जावेद ने कई टीवी शोज में काम किया है। इसके अलावा उर्फी जावेद कई रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });