‘टॉक्सिक’ में दिलो-जान के साथ पैसा भी लगाएंगे यश? संभाली ये बड़ी जिम्मेदारी
KGF 2 Star Yash turns producer for Toxic: केजीएफ 2 स्टार यश की अपकमिंग मूवी ‘टॉक्सिक’ को लेकर खासा बज है। ये मूवी जल्दी ही फ्लोर पर पहुंचने वाली है। कुछ वक्त पहले ही केजीएफ 2 स्टार यश और फिल्म निर्देशक गीतू मोहनदास की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं। जिसमें फिल्म स्टार ‘टॉक्सिक’ के सेट की रेकी करते दिखे थे। ये तस्वीरें सोशल मीडिाय पर आग की तरह फैली थीं। अब इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्टार यश अपनी इस मूवी को खुद प्रोड्यूस भी करने वाले हैं।
‘टॉक्सिक’ के लिए प्रोड्यूसर बने यश
एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया मं चल रहीं रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार यश स्टारर इस मचअवेटेड मूवी को मेकर्स एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाने की तैयारी में है। जिसकी कहानी अवैध नशे के कारोबारी संगठन के ईर्द-गिर्द बुनी गई है। जो भारत के समुद्री इलाकों से ऑपरेट होता है। इस फिल्म की शूटिंग को मेकर्स मास स्केल पर करने की तैयारी में हैं। जिसके लिए पहले भारत और विदेश की कई लोकेशन्स को लेकर चर्चा हुई। मगर बाद में फिल्ममेकर्स ने इसे भारत के कर्नाटक में ही फिल्माने का फैसला किया है। जो काफी रिस्की भी रहा। क्योंकि कर्नाटक की फिल्म इंडस्ट्री अभी इतनी स्थापित नहीं है। जहां शूटिंग की सुविधाएं आसानी से मिल सके। जिससे फिल्म को तय वक्त पर पूरा करना एक बड़ी समस्या होती। बतौर निर्देशक यश भी इस फैसले को लेने से हिचक रहे थे। काफी विचार-विमर्श के बाद फिल्म की टीम लोकल जगह पर ही शूटिंग करने के लिए तैयार हुई।
कर्नाटक में ही होगी ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग
फिल्म स्टार यश ने भी कर्नाटक में ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए भारी तैयारियां की है। ताकि कर्नाटक के लोकल टेक्निशियन्स को काम मिल सके साथ ही राज्य में ही शूटिंग होने से यहां के लोकल लोगों को रोजगार के मौके मिल सके। इस वजह से मेकर्स ने यहां एक विशाल सेट लगाया है। जिससे कई लोगों को रोजगार के मौके भी मिल सके। साथ ही कर्नाटक में ही शूटिंक कर इस फिल्म को विश्वस्तर की बनाया जा सके। इस मूवी में सुपरस्टार यश के साथ ही अदाकारा करीना कपूर खान और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के नाम की चर्चा चल रही है।
इन फिल्मों में बिजी हैं यश
टॉक्सिक के अलावा यश सुपरस्टार रणबीर कपूर की अपकमिंग मायथॉलोजिकल ड्रामा फिल्म रामायण की तैयारी में भी है। खबर है कि वो इस मूवी में रावण का किरदार निभाएंगे। वहीं, चर्चा है कि फिल्म स्टार इसके अलावा निर्देशक प्रशांत नील की मूवी केजीएफ 3 को भी जल्दी ही शुरू करेंगे। तो क्या आप यश की इन फिल्मों को लेकर एक्साइटेड हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…