Top 5 TV News: ऐश्वर्या शर्मा ने बेबी प्लानिंग का किया खुलासा, अंकिता लोखंडे की सासू मां के बयान ने किया हैरान
Top 5 TV News: टीवी इंडस्ट्री में रोजाना कुछ न कुछ होता है और यही हाल 10 जनवरी को भी देखने के लिए मिला। बुधवार के दिन कई टीवी स्टार्स से जुड़े बड़े बड़े अपडेट सामने आए। हमेशा की तरह बॉलीवुड लाइफ हिंदी के इस सेगमेंट में हम आपको टीवी जगत की टॉप पांच खबरें एक साथ बताने आ गए हैं। ऐश्वर्या शर्मा ने बिग बॉस 17 से बाहर आकर बेबी प्लानिंग पर बात की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने बेहद मजेदार जवाब दिया। इसके अलावा, अंकिता लोखंडे की सासू मां के बयान ने बवाल मचाया है। आइए आपको बिना देर किए 8 जनवरी के टॉप 5 खबरें बताते हैं।
बेबी प्लानिंग पर बोलीं ऐश्वर्या शर्मा
बिग बॉस 17 से बाहर आकर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा भारती सिंह के पोडकास्ट में शामिल हुईं। यहां पर एक्ट्रेस ने अपनी बेबी प्लानिंग का खुलासा किया। ऐश्वर्या ने बताया कि अभी उन्होंने बेबी प्लानिंग के बारे में नहीं सोचा है। पहले वह खुद बड़ी हो जाए और फिर बेबी के बारे में सोचेंगी।
अंकिता लोखंडे की सासू मां के बयान ने मचाया बवाल
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) से अंकिता लोखंडे की सासू मां बाहर आ गई हैं और शो से बाहर आकर उन्होंने हैरान कर देने वाला बयान दिया है। विक्की जैन की मां ने दावा किया कि विक्की ने परिवार के खिलाफ जाकर अंकिता लोखंडे से शादी की थी और अब विक्की अपनी इस शादी को अच्छी तरह संभाल लेगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए अप्रोच हो चुकी हैं चांदनी भगवानानी
चांदनी भगवानानी (Chandni Bhagwanani) ने बॉलीवुड लाइफ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने राजन शाही संग काम करने पर अपने विचार रखे। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें पहले टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए अप्रोच किया जा चुका है। वह राजन शाही के साथ काम करने की कोशिश काफी समय से कर रही हैं, लेकिन कुछ न कुछ हो जाता है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह ये रिश्ता क्या कहलाता है में कैप टाउन वाले सीन्स के लिए फाइनल हो गई थीं, लेकिन फिर ये संभव नहीं हो पाया।
जल्द शुरू होगा कैसी ये यारियां का छठा सीजन
पार्थ समर्थ और नीति टेलर का वेब शो कैसी ये यारियां (Kaisi Yeh Yaariaan) फैंस के बीच हिट है। इस शो में ढेर सारा इमोशन और रोमांस होता है, जिस वजह से मेकर्स शो के पांच सीजन अब तक बना चुके हैं। वहीं, अब पार्थ समर्थ और नीति टेलर की जोड़ी के साथ कैसी ये यारियां का छठा सीजन बनने वाला है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैसी ये यारियां के नए सीजन पर काम शुरू हो सकता है।
काव्या के नए प्रोमो ने फैंस को किया इंप्रेस
सुंबुल तौकीर खान का सीरियल काव्या काव्या एक जज्बा एक जुनून का नया प्रोमो सामने आया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस प्रोमो में काव्या की शादी दिखाई गई है और अब शो में कई सारे नए ड्रामे होने वाले हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…