पेरेंट्स बनने वाले हैं मसाबा-सत्यदीप, संदीप रेड्डी वंगा ने आदिल हुसैन पर किया पलटवार
Today Entertainment News: 18 अप्रैल को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आईं इन खबरों ने ध्यान खींचा। एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने बीते साल 2023 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी हुई थी। अब इस कपल ने माता-पिता बनने की घोषणा की है। आदिल हुसैन ने कहा था कि फिल्म ‘कबीर सिंह’ करने का उन्हें पछतावा है। फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने कहा है कि आदिल हुसैन को कास्ट करने का उन्हें पछतावा है। आइए जानते हैं कि किन खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई है।
पेरेंट्स बनने वाले हैं मसाबा-सत्यदीप
एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने बीते साल 2023 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी हुई थी। अब इस कपल ने माता-पिता बनने की घोषणा की है। मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर ये खुशखबरी दी है। इस कपल को सेलिब्रिटीज और कपल बधाई दे रहे हैं। बताते चलें कि मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा दोनों की दूसरी शादी थी।
संदीप रेड्डी वंगा ने आदिल हुसैन पर किया पलटवार
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ में आदिल हुसैन ने काम किया था। आदिल हुसैन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म ‘कबीर सिंह’ को करने का उन्हें पछतावा है। इस पर संदीप रेड्डी वंगा ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि उन्हें आदिल हुसैन को कास्ट करने का पछतावा है और अब उनका चेहरा एआई से रिप्लेस कर देंगे।
सलमान खान के घर पहुंची शिल्पा शेट्टी
सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल को बाइक सावर दो लोगों ने फायरिंग की थी। इन दोनों हमलावरों को 16 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था। सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना के बाद अब गुरुवार को शिल्पा शेट्टी उनके घर पहुंचीं। शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी मां भी नजर आईं। शिल्पा शेट्टी का सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है।
अथिया शेट्टी ने पति केएल राहुल को किया बर्थडे विश
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के पति और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केएल राहुल के साथ की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ अथिया शेट्टी ने लिखा है, ‘मेरी पूरी लाइफ के लिए मेरा पूरा दिल, जन्मदिन मुबारक हो मेरे सबकुछ।’
अपर्णा ठाकुर नाम की महिला का दावा- रवि किशन हैं उनके पति
भोजपुरी स्टार और राजनेता रवि किशन सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, अपर्णा ठाकुर नाम की महिला ने दावा किया है कि वह रवि किशन की पत्नी है और उनकी एक बेटी शिनोवा है। इस दावे के बाद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपर्णा ठाकुर और उनकी बेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं शिनोवा ने डीएनए टेस्ट करवाने की मांग की है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…