‘एलएसडी 2’ का टीजर हुआ रिलीज, अक्षय कुमार के हाथ लगी फिल्म
Today Entertainment News: 1 अप्रैल को मनोरंजन जगत की इन खबरों ने ध्यान खींचा है। फिल्म ‘एलएसडी 2’ जब से अनाउंस हुई तब से चर्चा में बनी हुई है। अब इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार के हाथ एक और फिल्म लग गई है। बताया जा रहा है कि करण जौहर की फिल्म ‘शंकरा’ में अक्षय कुमार नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि किन बड़ी खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई है।
फिल्म ‘एलएसडी 2’ का टीजर रिलीज
प्रोड्यूसर एकता कपूर और डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘एलएसडी 2’ जब से अनाउंस हुई तब से चर्चा में बनी हुई है। अब इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘एलएसडी 2’ के टीजर में एमएमएस कांड, ऑनर किलिंग और स्टिंग ऑपरेशन जैसे मुद्दों को दिखाया गया है। ये फिल्म 19 अप्रैल को सिनमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अक्षय कुमार के हाथ लगी नई फिल्म
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच अक्षय कुमार के हाथ एक और फिल्म लग गई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म ‘शंकरा’ में नजर आएंगे। फिल्म ‘शंकरा’ में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी दिखाई देंगे।
तुषार कपूर ने की फिल्म ‘डंक’ की घोषणा
तुषार कपूर ने अपनी नई फिल्म ‘डंक’ की घोषणा की है। इस फिल्म में तुषार कपूर वकील के रोल में नजर आने वाले है। अभिषेक जयसवाल के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘डंक’ में तुषार कपूर के अलावा शिविन नारंग, निधि अग्रवाल और सुचित्रा कृष्णमूर्ति भी नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी। हालांकि, अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
TUSSHAR KAPOOR TO STAR IN ‘DUNK’… #TussharKapoor to star
as a ruthless and powerful lawyer in the upcoming film #Dunk: Once Bitten Twice Shy.Also features #ShivinNarang, #NiddhiAgerwal and #SuchitraKrishnamoorthi.
Produced by #PrernaVArora, #UJSStudio and… pic.twitter.com/EuIhIOYEaV
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 1, 2024
फिल्म ‘रुसलान’ का गाना ‘पहला इश्क’ रिलीज
आयुष शर्मा की फिल्म ‘रुसलान’ 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का गाना ‘पहला इश्क’ रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के गाने ‘पहला इश्क’ को रीतो रीवा ने अपनी आवाज दी है। वहीं, गाने के लिरिक्स राणा सोतल ने लिखे हैं। करण ललित बुटानी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म सुश्री मिश्रा, जगपति बाबू, जहीर इकबाल भी नजर आएंगे।
कार्तिक आर्यन ने शुरू की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने बताया है कि फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल शुरू कर दिया है। कार्तिक आर्यन ने पोस्ट में लिखा है, ‘फन ट्रिप खत्म, काम शुरू। शूटिंग की शुरुआत।’
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…