आयुष्मान को चुनाव आयोग ने दी ये जिम्मेदारी, वरुण ने फिल्म ‘बेबी जॉन’ पर दिया अपडेट
Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की इन खबरों ने ध्यान खींचा है। आयुष्मान खुराना को 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं से मतदान करने के लिए जागरूक और वोट करने की अपील करने के लिए चुना गया है। वरुण धवन ने बताया है कि उन्होंने फिल्म ‘बेबी जॉन’ की 70 दिन की शूटिंग पूरी कर ली है। आइए जानते हैं कि किन बड़ी खबरों ने सुर्खियों में जगह बनाई है।
आयुष्मान खुराना को चुनाव आयोग ने दी ये जिम्मेदारी
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को भारत के चुनाव आयोग ने एक बड़ी जिम्मेदारी ही। दरअसल, आयुष्मान खुराना को 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं से मतदान करने के लिए जागरूक और वोट करने की अपील करने के लिए चुना गया है। आयुष्मान खुराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह लोगों से वोट करने की अपील करते नजर आ रहे हैं।
वरुण धवन ने फिल्म बेबी जॉन पर दिया अपडेट
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है जिसने लोगों के ध्यान खींचा है। अब वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही वरुण धवन ने बताया है कि उन्होंने फिल्म ‘बेबी जॉन’ की 70 दिन की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी नजर आने वाली हैं।
आर्यन खान की कथित गर्लफ्रेंड ने सुजैन खान संग दिया पोज
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का ब्राजील की डांसर और मॉडल लैरिसा बोन्सी के साथ नाम जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है ये दोनों डेट कर रहे हैं। फिलहाल, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि दोनों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। इसी बीच लैरिसा बोन्सी ने ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ पोज दिया है और तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की है।
फिल्म दो और दो प्यार का नया गाना रिलीज
बॉलीवुड स्टार्स विद्या बालन, इलियाना डिक्रूज, प्रतीक गांधी और सेंधिल राममूर्ति की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ 19 अप्रैल, 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है। अब इस फिल्म का नया गाना ‘तू है कहां’ रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘मिस्टर एंड मिस्टर माही’ और फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ से क्लैश होने वाला है।
The magic of love just got real with Lucky Ali & The Local Train coming together! ❤️✨
Link: https://t.co/0hK9xxAMVx
#TuHaiKahaan song out now.
#DoAurDoPyaar releasing in cinemas on 19th April 2024.
@applausesocial @EllipsisEntt @nairsameer @deepaksegal pic.twitter.com/41595LO9Kc— vidya balan (@vidya_balan) April 2, 2024
फिल्म जेएनयू की रिलीज डेट टली
फिल्म ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू)’ 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब ये फिल्म इस डेट पर नहीं रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है और नई डेट का अनाउंसमेंट जल्द करेंगे। फिल्म में उर्वशी रौतेला, पीयूष मिश्रा, रश्मि देसाई, सोनाली सहगल, रवि किशन, विजयराज और सिद्धार्थ बोडके नजर आएंगे।
SIDDHARTH BODKE – URVASHI RAUTELA – RAVI KISHAN – PIYUSH MISHRA – VIJAY RAAZ – RASHMI DESAI: ‘JNU’ RELEASE POSTPONED… #JNU: #JahangirNationalUniversity – which was slated for release on 5 April 2024 – has been postponed… New release date will be announced soon.
Stars… pic.twitter.com/u9oVVhiQ3v
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 2, 2024
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…