फिल्म ‘गदर 3’ पर शुरू हुआ काम, प्रभास की फिल्म ‘सालार’ की ओटीटी रिलीज डेट आउट
Today Entertainment News: मनोरंजन जगत में 19 जनवरी को कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। फिल्म ‘गदर’ और ‘गदर 2’ की सफलता को देखते हुए डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म ‘गदर 3’ बनाने वाले हैं। फिल्म ‘सालार’ की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। प्रभास की फिल्म नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को स्ट्रीम होगी। आइए जानते हैं कि कौन सी खबरें चर्चा में बनी रही हैं।
फिल्म गदर 3 पर शुरू हुआ काम
सनी देओल की फिल्म ‘गदर’ और ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। दोनों फिल्मों की सफलता को देखते हुए डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म ‘गदर 3’ बनाने वाले हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जी स्टूडियो ने ‘गदर 3’ को हरी झंडी दे दी है। बताया जा रहा है कि ‘गदर 3’ की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है।
प्रभास की फिल्म सालार की ओटीटी रिलीज डेट आउट
साउथ स्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ बीते महीने दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों काफी पसंद किया था। फिल्म ‘सालार’ का बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘डंकी’ के साथ क्लैश हुआ था। अब फिल्म ‘सालार’ की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। प्रभास की फिल्म नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को स्ट्रीम होगी।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सिनेमाघरों में होगा लाइव प्रसारण
अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसके लिए तेजी से तैयारियां हो रही हैं। 22 जनवरी को पूरे देश में रामोत्सव का माहौल बनाने के सभी प्रयास किया जा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि कि पीवीआर और आइनॉक्स जैसे मल्टीप्लेक्स रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की लाइव प्रसारण करने जा रहे हैं।
सतीश कौशिक की फिल्म मिर्ग का टीजर रिलीज
बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का बीते साल 2023 के मार्च में निधन हो गया था। सतीश कौशिक की कई फिल्में ऐसी हैं जिनका रिलीज होना बाकी है। सतीश कौशिक ने इन फिल्मों की शूटिंग निधन से पहले पूरी कर ली थी। अब सतीश कौशिक की फिल्म ‘मिर्ग’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘मिर्ग’ 9 फरवरी को रिलीज होगी।
SATISH KAUSHIK – RAJ BABBAR – ANUP SONI: ‘MIRG’ TEASER OUT NOW… 9 FEB RELEASE… #Mirg – a genre-bending heist film, starring [late] #SatishKaushik, #RajBabbar, #AnupSoni and #ShwetaabhSingh – to release in *cinemas* on 9 Feb 2024 by #ShiladityaBora’s #PlatoonDistribution.… pic.twitter.com/Uqmd23GvDn
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 19, 2024
सुनील शेट्टी ने महाकाल के किए दर्शन
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान शेट्टी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं। सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी उज्जैन पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए। पिता और पुत्र ने भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। बताते चलें कि पिछले साल सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने अपने पति केएल राहुल संग महाकाल के दर्शन किए।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…