फिल्म ‘मैदान’ का टीजर हुआ रिलीज, सारा अली खान को लगी चोट
Today Entertainment News: मनोरंजन जगत में 6 मार्च को कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ इस साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली। फिल्म ‘मैदान’ का टीजर रिलीज किया गया है। सारा अली खान इन दिनों अपनी दो फिल्मों ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और ‘मर्डर मुबारक’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि एक हादसे में उनका पेट जल गया है। आइए जानते हैं कि कौन सी खबरें चर्चा में बनी रही हैं।
फिल्म मैदान का टीजर हुआ रिलीज
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ इस साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली। अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ की कई बार रिलीज डेट बदली है। 6 मार्च को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है और इसका ट्रेलर 7 मार्च को आएगा। अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ में साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन अमित शर्मा ने किया है।
सारा अली खान को लगी चोट
सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग दो फिल्मों ‘ऐ वतन मेरे वतन’ और ‘मर्डर मुबारक’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। वह दोनों फिल्मों के प्रमोशन में व्यस्त नजर आ रही हैं। सारा अली खान की ये दोनों फिल्मों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएंगी। इसी बीच सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि एक हादसे में उनका पेट जल गया है।
फिल्म ‘आशिकी 3’ पर टी-सीरीज ने दिया ये बयान
प्रोड्यूसर भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज की तरफ से कहा गया है कि फिल्म ‘आशिकी 3’ को बना रही है। अगर भविष्य में उनकी कंपनी इसका प्रोडक्शन करती है भी तो टी-सीरीज इसे जॉइंट ओनर के तौर पर विशेष फिल्म्स/मुकेश भट्ट के साथ मिलकर बनाएगी। फिल्म ‘आशिकी 3’ का प्रोडक्शन टी-सीरीज द्वारा एक भी अलग टाइटल से नहीं किया जा रहा है। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित हमारी प्रपोज की गई फिल्म ना तो ‘आशिकी 3’ और ना ही ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी का हिस्सा है।
‘AASHIQUI’ FRANCHISE: T-SERIES ISSUES CLARIFICATION ON RUMOURS… In an official statement, #TSeries has clarified that it is not presently involved in the development or production of #Aashiqui3.
“If and when #Aashiqui3 is initiated, #TSeries and #VisheshFilms / #MukeshBhatt… pic.twitter.com/WtmcEEsybu
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 6, 2024
वेब सीरीज ‘लुटेरे’ का ट्रेलर आउट
डायरेक्टर हंसला मेहता वेब सीरीज ‘लुटेरे’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में रजत कपूर, विवेग गोम्बर और अमृता खानविलकर और आमिर अली जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। वेब सीरीज ‘लुटेरे’ का डायरेक्शन जय मेहता ने किया है और इसे 22 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।
वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ का ट्रेलर रिलीज
पूजा भट्ट की वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ चर्चा में है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों की कहानी दिखाई गई है। वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 14 मार्च को स्ट्रीम की जाएगी। पूजा भट्ट की इस वेब सीरीज का डायरेक्शन नित्या मेहरा, करण कपाड़िया, कोपल नथानी और सुधाशु सरिया ने किया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…