‘कॉफी विद करण 8’ में पहले गेस्ट होंगे शाहरुख, मलाइका के गाने की रिलीज डेट आउट

Today Entertainment News: मनोरंजन जगत की कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। ‘कॉफी विद करण 8’ साल 2023 के अगस्त या सितंबर महीने में स्ट्रीम हो सकता है। शो में शाहरुख खान पहले मेहमान के तौर पर नजर आएंगे। मलाइका अरोड़ा और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का गाना ‘तेरा की ख्याल’ 4 अप्रैल को रिलीज होगा। सलमान खान ने हाल ही में सऊदी अरब के शाही दरबार में मंत्री तुर्की अललशिख को अपनी बनाई पेटिंग गिफ्ट की है। इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।
‘कॉफी विद करण 8’ में पहले गेस्ट होंगे शाहरुख खान
करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ को खूब पसंद किया जाता है। अब इस शो के अगले सीजन यानी ‘कॉफी विद करण 8’ को लेकर अपडेट सामने आया है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कॉफी विद करण 8’ साल 2023 के अगस्त या सितंबर महीने में स्ट्रीम हो सकता है। ये भी बताया जा रहा है कि ‘कॉफी विद करण 8’ में शाहरुख खान पहले मेहमान के तौर पर नजर आएंगे।
मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा के गाने की रिलीज डेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। अब वह अपने नए गाने को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, मलाइका अरोड़ा और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का गाना ‘तेरा की ख्याल’ रिलीज होने वाला है। दोनों का ये गाना 4 अप्रैल को रिलीज होगा। गाने ‘तेरा की ख्याल’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा पहली बार किसी गाने में एक साथ नजर आने वाले हैं।
सलमान खान ने सऊदी अरब के मंत्री को दिया गिफ्ट
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में सऊदी अरब के शाही दरबार में मंत्री तुर्की अललशिख को अपनी बनाई पेटिंग गिफ्ट की है। इस पर तुर्की अललशिख ने सलमान खान को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है ‘ मेरे भाई आप दुनिया के बड़े हैं। मैं इस पेटिंग के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस पेटिंग को आपके ऑटोग्राफ वाले गिटार के पास रखूंगा। ‘ सलमान खान ने तुर्की अललशिख को को जवाब देते हुए कहा, ‘धन्यवाद मेरे भाई तुर्की, मैं सच में आपकी तारीफ करता हूं कि आपको पेंटिग पसंद आई, रमजान करीम। आशा है कि आप जल्द ही मिलेंगे। आप सभी के स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’
Thank u my brothe Turki. I really appreciate that u liked the painting. Ramadan kareem. Hope to c u soon. Wish u all the health… @Turki_alalshikh
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 30, 2023
वेब सीरीज ‘गर्मी’ अप्रैल में होगी स्ट्रीम
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों तिग्मांशु धूलिया अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘गर्मी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस वेब सीरीज का टीजर रिलीज किया जा चुका है। इसके टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। वेब सीरीज ‘गर्मी’ को अप्रैल में ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा।
ब्रिटनी स्पीयर्स का हो सकता है तलाक
हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्रिटनी स्पीयर्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। ब्रिटनी स्पीयर्स ने दो तलाक लेने के बाद साल साल 2022 में सैम असगरी के साथ शादी की थी। दोनों की शादी को 9 महीना ही हुआ कि तलाक खबरें आ रही हैं। हालांकि, इसका कोई ऑफशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगरी के तलाक की अटकलें इसलिए लग रही हैं क्योंकि ब्रिटनी स्पीयर्स की हाल में कुछ तस्वीरें सामने आईं जिनमें लोगों ने नोटिस किया उनके हाथ में रिंग नहीं है। वहीं, सैम असगरी ने अपनी मैरिज बैंड निकाल दी है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
// jQuery(window).scroll(function(){ // if (isInView(jQuery('#live-blog-update'))){ // getMoreBlogEntries(); // } // });
$(document).ready(function(){ $('#commentbtn').on("click",function(){ (function(d, s, id) { var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src=" fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); }(document, 'script', 'facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle(); }); });