‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कमाई में आई गिरावट, देखें आंकड़े
साल 2023 की तरह 2024 में भी बॉलीवुड का जलवा देखने को मिल रहा है। शाहिद कपूर और कृति सेनॉन स्टारर मूवी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने बॉक्स ऑफिस गर्दा उड़ा रखा है। फिल्म ने अब तक हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन पूरे हो गए हैं। जिसके बाद फिल्म की कमाई के नए आंकड़ें सामने आने लगे हैं। जहां फिल्म की कमाई में छठे दिन भारी उछाल देखने को मिला था, तो वहीं अब 7वें दिन फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कमाई में गिरावट आई है। तो चलिए जानते हैं ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने 7वें दिन कितनी कमाई की है।
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कमाई में आई गिरावट
शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की जोड़ी वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया‘ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है। 9 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को बॉक्स ऑफिस पर 7 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कमाई में 7वें दिन गिरवाट देखने को मिल रही है। सैकनिल्क की अर्ली एस्टिमेट्स रिपोर्ट के अनुसार शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की धांसू फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 7वें दिन 3.25 करोड़ रुपये कमा सकती है। फिल्म की ये कमाई में छठे दिन के मुकाबले काफी कम हैं। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने छठे दिन 7.21 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन आपको बता दें कि ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की 7वें दिन की कमाई के आंकड़े अनुमानित हैं। अभी असल आंकड़ों का सामने आना बाकी है।
कितना है फिल्म का बजट
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने अपने बजट से लगभग कमाई कर ली है। आपको बता दें कि ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को बनाने में मेकर्स के 45.85 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। कृति सेनॉन और शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…